Saturday, 24th May 2025

छत्तीसगढ़ / तूफान फेथई के असर सेे प्रदेश में बढ़ी ठंड रायपुर में पहली बार ठिठुरन महसूस हुई

Mon, Dec 17, 2018 11:01 PM

 

  • छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में घने बादल छा गए और कुछ जगह बौछारें पड़ीं
  • ठंडी हवा से प्रदेशभर में दोपहर का तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक नीचे चला गया

 

रायपुर/जगदलपुर . बंगाल की खाड़ी में लगातार ताकतवर हो रहे तूफान फेथई के असर से रविवार को छत्तीसगढ़ के अधिकांश हिस्से में घने बादल छा गए और कुछ जगह बौछारें पड़ीं। बादल और ठंडी हवा से प्रदेशभर में दोपहर का तापमान सामान्य से 4 डिग्री तक नीचे चला गया।

ठंडी हवा से लोगों को दिनभर ठिठुरन महसूस हुई और रात की ठंड भी बढ़ गई। सरगुजा और बिलासपुर संभाग का वनक्षेत्र कड़ाके की सर्दी की चपेट में आ गया और तापमान 7 डिग्री के आसपास पहुंच गया। जगदलपुर और आसपास के कई इलाकों में दोपहर एक बजे के बाद की हल्की बारिश शुरू हुई जो शाम तक जारी रही। राजधानी में भी पारा 15 डिग्री के करीब है लेकिन हवा से ठंड ज्यादा महसूस की गई। मौसम विशेषज्ञों ने तूफान का असर मंगलवार को बढ़ने तथा कुछ जगह हल्की बारिश के आसार जताए हैं।

 

आंध्रप्रदेश के तट से आज टकराएगा ‘फेथई’ 

 

आंध्रप्रदेश सरकार ने बंगाल की खाड़ी से आने वाले फेथई चक्रवाती तूफान के चलते रविवार को राज्य में हाई अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने कहा है कि फेथई तूफान की गति इस वक्त 45-55 किमी प्रति घंटा है, जो कुछ समय बाद 100 किमी प्रति घंटा तक पहुंच सकती है। इस तूफान के कारण आंध्र प्रदेश और उत्तर तमिलनाडु में अगले दो दिन में बारिश भी हो सकती है। 

 

चक्रवात सोमवार को आंध्र प्रदेश के ओंगोल और काकीनाडा के बीच तट से टकरा सकता है। उधर, राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निदेशक पी. वेंकटेश ने कहा है कि एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की दो-दो टीमों को गुंटूर, कृष्णा पश्चिमी गोदावरी,पूर्वी गोदावरी और विशाखापट्टनम में तैनात कर दिया गया है।


 पूर्वी गोदावरी में सभी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी घोषित:  पूर्वी गोदावरी जिला कलेक्टर के. मिश्रा ने कहा कि आठ तटवर्ती मंडलों में 50 राहत शिविर खोले गए हैं। साथ ही चार आईएएस अधिकारियों को निगरानी और बंदोबस्त के लिए अमलापुरम में रखा गया है। पूर्वी गोदावरी में खतरे के मद्देनजर आठ तटवर्ती मंडलों में सभी स्कूलों में दो दिन की छुट्टी की घोषणा भी कर दी गई है।

 

पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के अनुसार, सोमवार को आंध्र प्रदेश के   उत्तरी क्षेत्रों में 20 सेमी तक बारिश हो सकती है। इसके अलावा पश्चिमी बंगाल के हावड़ा, पूर्वी और पश्चिम मिदनापुर जिलों, पुरुलिया, बांकुड़ा, पश्चिम बर्दवान, झारग्राम और हुगली सहित दक्षिणी छत्तीसगढ़ और झारखंड में भी कई स्थानों पर बारिश होने की संभावना है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery