Tuesday, 15th July 2025

बैंकाक / फिलीपींस की कैटरिओना बनीं मिस यूनिवर्स, भारत की नेहल टॉप-20 में भी जगह नहीं बना पाईं

Mon, Dec 17, 2018 10:52 PM

 

  • दक्षिण अफ्रीका की टैमेरिन ग्रीन दूसरे स्थान पर और वेनेजुएला की स्टेफनी गुटरेज़ तीसरे स्थान पर रहीं
  • भारत 18 साल से यह खिताब नहीं जीत सका, 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनीं थीं

 

इंटरनेशनल डेस्क.  फिलीपींस की कैटरिओना इलिसा ग्रे ने 2018 का मिस यूनिवर्स का खिताब जीत लिया। दक्षिण अफ्रीका की टैमेरिन ग्रीन दूसरे स्थान पर और वेनेजुएला की स्टेफनी गुटरेज़ तीसरे स्थान पर रहीं। मुंबई की 22 साल की नेहल चुडास्मा टॉप 20 में भी जगह नहीं बना पाईं।

 

मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में कुल 94 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था। 2017 की मिस यूनिवर्स डेमी ले नेल-पीटर्स ने ग्रे को ताज पहनाया। ग्रे इस दौरान लाल रंग के हाई स्लिट गाउन में पहने थीं।

मैंने अपने जीवन में हंसना सीखा
फिलीपींस की कैटरिओना इलिसा ग्रे से जब पूछा गया कि आपने अपनी जिंदगी में क्या सीखा और एक मिस यूनिवर्स के रूप में किस तरह से उसे आगे अमल में लाएंगी? ग्रे ने कहा कि मैंने मनीला की बस्तियों में बहुत काम किया है। वहां का जीवन गरीबी और दुख से भरा है। फिर भी वहां के लोग खुश हैं। मैंने वहां सीखा कि कैसे इस संघर्ष में खूबसूरती देखी जा सकती है। उनमें यही बात सबसे अच्छी है। मैं मिस यूनिवर्स के तौर पर इसी तरह से योगदान देना चाहती हूं। 

भारत की नेहल टॉप-20 में भी जगह नहीं बना सकी

मिस यूनिवर्स में भारत का 18 साल का इंतजार खत्म नहीं हो सका। 22 साल की नेहल टॉप-20 में भी जगह नहीं बना सकीं। भारत की ओर से आखिरी बार 2000 में लारा दत्ता ने मिस यूनिवर्स खिताब जीता था। उनसे पहले 1994 में सुष्मिता सेन मिस यूनिवर्स बनी थीं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery