रायपुर. छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में मिली हार की जिम्मेदारी लेते हुए आम आदमी पार्टी के प्रदेश संयोजक संकेत ठाकुर ने सोमवार को इस्तीफा दे दिया। राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में संकेत ने सभी साथियों का आभार जताते हुए कहा कि कांग्रेस लहर के बावजूद 1.25 लाख मतदाताओं ने उन्हें वोट दिया।
संकेत ठाकुर ने कहा कि सभी साथियों की मेहनत का परिणाम है कि इन 5 वर्षों में हमने भाजपा सरकार विरोधी लहर खड़ी करने में महती भूमिका निभाई। 2014-15 से सोनी सोरी की अगुवाई में बस्तर में आदिवासियों पर फर्जी मुठभेड़, यौन प्रताड़ना के खिलाफ सबसे पहले आवाज उठाई। जिसका परिणाम रहा कि सरकार को दोषी आईजी कल्लुरि काे हटाना पड़ा और आदिवासियों को नई आवाज मिली।
Comment Now