Saturday, 24th May 2025

छत्तीसगढ़ / ताम्रध्वज, टीएस सिंहदेव, भूपेश बघेल के बंगलों पर बढ़ाई गई सुरक्षा

Sat, Dec 15, 2018 9:58 PM

 

  • रायपुर में सिंहदेव, भिलाई में बघेल और दुर्ग में साहू के घर पर समर्थकों की नारेबाजी
  • तीनों नेताओं के बंगले पर समर्थकों को जमावड़ा, बघेल के बंगले पर आतिशबाजी

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के नाम पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। कुछ घंटों में ही उनके नाम की घोषणा की जाएगी। हलांकि उससे पहले ही नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव और पीसीसी चीफ भूपेश बघेल के रायपुर व भिलाई स्थित बंगले की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां पायलेटिंग गाड़ियां भी पुलिस की पहुंच गई हैं। वहीं दुर्ग में भी ताम्रध्वज साहू के घर बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं। तीनों नेताओं के बंगले पर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है और समर्थन में नारेबाजी हो रही है। 

अपने-अपने नेताओं के समर्थन में विधायक भी पहुंचे

  1. रायपुर स्थित भूपेश बघेल के बंगले पर बढ़ाई गई सुरक्षा।

    छत्तीसगढ़ कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेश बघेल के निवास पर जश्न का माहौल है। उनका निवास दुर्ग जिले के भिलाई सेक्टर 3 में हैं। उनके निवास पर सैकड़ों की संख्या में समर्थक है डटे हुए हैं। उनके समर्थकों के भूपेश के मुख्यमंत्री बनने की इतनी आशा है कि वे जमकर आतिशबाजी कर रहे हैं और खुशियां मना रहे हैं।

     

  2.  

    वहीं अंबिकापुर से विधायक और नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव के रायपुर और अंबिकापुर स्थित बंगले पर सुबह से ही समर्थकों की भीड़ जुटना शुरू हो गई है। खास बात कि उनके समर्थक सरगुजा से 14 विधायक भी वहां पहुंचे हैं। समर्थकों में जमकर उत्साह और खुशी है। सभी समर्थक इस बात से उत्साहित हैं कि उनके ही नेता मुख्यमंत्री बनेंगे।

     

    टीएस सिंहदेव के रायपुर स्थित बंगले पर जुटे समर्थक। यहां पर भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

     

     

  3. भूपेश बोले- हर विधायक मुख्यमंत्री का उम्मीदवार

     

    भूपेश बघेल से जब संगठन की जिम्मेदारी के बाद मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर जीता हुआ विधायक मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार है और मैं भी हूंं। हालांकि बाद में सभी नेताओं ने एक सुर में कहा है कि उनको पार्टी की ओर से जो जिम्मेदारी दी जाएगी, उसे निभाएंगे। 

     

  4. 18 दिसंबर को शपथ ग्रहण की संभावना

     

    छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री के ऐलान के बाद इस बात की संभावना है कि 18 दिसंबर को नई सरकार शपथ ले सकती है। विधायक दल की बैठक के बाद कांग्रेस नेता राजभवन जाकर राज्यपाल के सामने सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे और विधायकों की सूची सौंपेंगे। माना जा रहा है कि मंगलवार को गुरू घासीदास जयंती होने के कारण नई सरकार इसी दिन शपथ ले सकती है। 

     

  5. प्रशासन ने की पूरी तैयारियां

     

    शपथ ग्रहण को देखते हुए प्रशासन की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। शपथ ग्रहण समारोह में केंद्र से आए राज्य के विशेष अतिथि, राज्यपाल, प्रदेश के नवनियुक्त विधायक, सभी राजनीतिक दलों के वरिष्ठ सदस्य, अन्य विशिष्ट व्यक्तियों के अतिरिक्त काफी संख्या में गणमान्य नागरिकों के आने की संभावना है। ऐसे में संभावित सभा स्थल साइंस कॉलेज के अनुरूप व्यवस्था की गई है। 

     

  6. इस तरह रहेगा कार्यक्रम स्थल का रूट

    शपथ ग्रहण स्थल का रूट चार्ट

    • वीआईपी, वीवीआइपी मंत्री, विधायक और आमंत्रित अतिथि गणों व सामान्य नागरिकों के सुगम आवागमन के लिए चार सेक्टरों में यातायात व्यवस्था को बांटा गया है। वीआईपी के लिए रिंग रोड नंबर 1 से रायपुरा ब्रिज के ऊपर जाकर आगे से यू-टर्न कर रोहिणी पुरम नया मार्ग गोल चौंक से साइंस कॉलेज मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल पर अपना वाहन पार्क कर कार्यक्रम स्थल में जाएंगे। 
    • छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों से आने वाले सामान्य नागरिक रिंग रोड नंबर 1 से सरोना ब्रिज टोयोटा शोरूम के पास आमा नाका थाना मोड़ से कांगेर वैली अकैडमी के सामने से होकर एनसीसी मैदान पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क कर समारोह स्थल तक पैदल जाएंगे। 
    • शपथ ग्रहण समारोह के दौरान रिंग रोड नंबर 1 और रिंग रोड 2 मे भारी वाहन प्रतिबंधित रहेगा। रायपुर शहर से जी ई रोड होकर दुर्ग भिलाई जाने वाली यात्री बसों का मार्ग परिवर्तित कर टाटीबंध से रिंग रोड नंबर 1 होकर पचपेड़ीनाका चौक से कालीबाड़ी शास्त्री चौक होकर बस स्टैंड तक आवागमन करेगी और रायपुरा पुल का इस्तेमाल हाेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery