Saturday, 24th May 2025

छत्तीसगढ़ / प्रत्याशी के चुनाव जीतने की खुशी में ट्रैक पर दौड़कर रुकवा दी मालगाड़ी

Sat, Dec 15, 2018 8:58 PM

 

  • लाल गमछा लेकर ट्रैक पर भागते युवक को देखकर चालक ने रोकी ट्रेन
  • आरपीएफ ने ट्रेन रोकने के मामले में  तीन युवकों को किया गिरफ्तार 

 

बिलासपुर. चुनाव जीतने की खुशी इतनी थी कि युवक गांव के करीब रेलवे फाटक पर पहुंच गए और लाल गमछा दिखाकर मालगाड़ी रोक दी। इसकी सूचना गार्ड ने कंट्रोल रूम को दी। सूचना पर आरपीएफ के इंस्पेक्टर ने गांव पहुंचकर युवकों को गिरफ्तार कर लिया। उनके खिलाफ जबरिया ट्रेन रोकने और अनधिकृत प्रवेश का मामला पंजीबद्ध किया गया है। 

युवक के पीछे उसके साथी भी ट्रेन रोकने का इशारा कर दौड़े

  1.  

    मामला कोटा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम कलमीटर और घुटकू रेलवे स्टेशन के बीच भाड़म गेट पर हुआ। चोरभट्ठी के रहने वाले तीन युवक वहां पर पहुंचे। गेटमैन से बात की उसी समय उसलापुर की तरफ से आती हुए ट्रेन उन्हें नजर आई। एक युवक ने अपना लाल रंग का गमछा हाथ में लिया और उसे लहराते हुए रेलवे ट्रैक पर दौड़ पड़ा। उसके पीछे उसके साथी भी ट्रेन रोकने हाथ हिलाते दौड़ रहे थे। 

     

  2.  

    मालगाड़ी के लोको पायलट ने लाल कपड़ा लेकर युवकों को पटरी पर दौड़ता देख ट्रेन रोक दी। पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्होंने ऐसे ही ट्रेन रोक दी। मालगाड़ी 10 मिनट वहां पर रुकने के बाद आगे रवाना हो गई। लेकिन गार्ड ने इस तरह की घटना की सूचना कमर्शियल कंट्रोल रूम को दी। कंट्रोल रूम से सूचना उसलापुर आरपीएफ पोस्ट प्रभारी वीरेंद्र सिंह को दी।

     

  3.  

    वीरेंद्र सिंह तत्काल प्रधान आरक्षक विजय कुमार को लेकर मौके पर रवाना हुए। गेटमैन से बात करने पर पता चला कि तीनों युवक चोरभट्ठी के रहने वाले हैं। उन्हें तलाशते हुए वीरेंद्र सिंह चोरभट्ठी पहुंचे और युवको को पकड़कर पोस्ट ले आए। 

     

  4.  

    पूछताछ पर उन्होंने बताया कि चुनाव में उनका प्रत्याशी जीत गया है। कौन जीता यह नहीं बताया। उसकी खुशी में उन्होंने ट्रेन रोक दी थी। उन युवकों के खिलाफ रेलवे ट्रैक पर अनधिकृत प्रवेश की धारा 145, 147 और रेल रोकने की धारा 174 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया है। उन्हें शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery