रायपुर. छत्तीसगढ़ के पूर्व गृहमंत्री रामसेवक पैकरा के राजधानी स्थित आवास पर शनिवार को तमाम फाइलें जलाई गई हैं। आशंका जताई जा रही है कि इनमें आईजी और एसपी कार्यालय से जुड़ीं गोपनीय फाइलें भी शामिल हैं। फाइलों को जलाए जाने के दौरान गृहमंत्री अपने आवास में ही मौजूद थे, वहीं मामले में उनके निजी सचिव ने कुछ भी बोलने से इंकार कर दिया है।
इससे पहले गुरुवार को भी स्टेट इंटेलिजेंस ने गुपचुप तरीके से अवंति विहार के पीछे सूनसान इलाके में दस्तावेज जला दिया। इस दौरान डीएसपी रैंक के अफसर खुद एक-एक दस्तावेज को देखकर जला रहे थे। चर्चा है इसमें कई गोपनीय दस्तावेज हैं, जो पुरानी सरकार से संबंधित हैं। इसलिए उसे आनन-फानन में जलाया गया। हालांकि इंटेलिजेंस के अफसर नियमों के तहत और रद्दी होने का दावा करते रहे।
सत्ता से 15 साल बाहर रहने के बाद कांग्रेस की जोरदार तरीके से वापसी हुई है। कांग्रेस वर्ष 2013 में 39 सीटों से सीधे 68 सीटों पर पहुंच गई है, वहीं भाजपा 49 सीटों से खिसककर सीधे 15 सीटों पर पहुंच गई। इस परिणाम से चौथी बार सत्ता में वापस आने की उम्मीद कर रहे भाजपा के नेताओं को जोरदार झटका लगा है।
जानकारों का मानना है कि सत्ता में रहते हुए जिस तरह से कांग्रेस नेताओं के खिलाफ पुलिस कार्रवाई हुई थी, उसके बाद अब कांग्रेस के सत्ता में आने पर किसी रियायत की उम्मीद कम ही लग रही है। ऐसे में पुलिस कार्यालय में रखीं गोपनीय फाइलों के तौर पर कांग्रेस को भाजपा हथियार नहीं देना चाहती है।
Comment Now