Thursday, 22nd May 2025

अपकमिंग / जीरो का प्रमोशन करने बिग बॉस के घर पहुंचे शाहरुख, इश्कबाजी करते दिखे किंग खान और भाईजान

Sat, Dec 15, 2018 8:51 PM

टीवी डेस्क. फिल्म जीरो 21 दिसम्बर को रिलीज हो रही है। इसलिए किंग खान फिल्म प्रमोशन में जुट गए हैं। हाल ही में शाहरुख बिग बॉस के सेट पर पहुंचे। जहां उन्होंने सलमान के साथ फिल्म के साॅन्ग इश्कबाजी पर जमकर ठुमके लगाए। शाहरुख और सलमान की मस्ती से भरा यह एपिसाेड शनिवार और रविवार को टेलीकास्ट होगा। 

शाहरुख ने ट्वीट करते हुए सलमान के लिए लिखा- भाई ने फिर जियरा चकनाचूर कर दिया। शुक्रिया सलमान और बिग बॉस एक बेहतरीन शाम की शुरुआत जीरो से करने के लिए। सभी को ढेर सारा प्यार।

साथ नजर आए किंग खान और भाईजान

  1. बऊआ ने ऐसे की मस्ती

     

    शो की एक वीडियो क्लिप में बऊआ सिंह की आवाज फोन पर सुनाई देती है। हैलो मैं बऊआ सिंह। सलमान पूछते है- किससे बात करनी है आपको। तब बऊआ कहता है- पहले तो आपसे ही बात करनी है भाई, आप सामने हो तो किसी और से क्यों बात करेंगे हम। सलमान भाई मेरे न दोस्त का मैरिज ब्यूरो है एक भाई वहां पे जो भी लड़की आती है न तो उनसे पूछते हैं कौन सा लड़का चाहिए। कहती है सलमान भाई जैसा चाहिए। सलमान फिर बऊआ से कहते हैं- सलमान भाई जैसा चाहिए या सलमान जैसा चाहिए। कौन है ये बऊआ। सुरभि बताती हैं ये रेडियो स्टेशन पर आता है, कहीं से आरजे। तब बऊआ बने शाहरुख कहते हैं- वो बऊआ नहीं हूं मैं, रेडियाे वाला, उसने नाम चुराया है मेरा। सलमान भाई दिस इस शाहरुख। 

  2. 6 साल बाद लौटी तिकड़ी

     

    फिल्म जीरो में शाहरुख ने बौने का किरदार निभाया है। आनंद एल राय की इस फिल्म में शाहरुख के साथ कैटरीना कैफ और अनुष्का शर्मा स्क्रीन शेयर करेंगे। करीब 6 साल बाद किसी फिल्म में शाहरुख, अनुष्का शर्मा और कैटरीना कैफ की जोड़ी दोबारा नजर आएंगी। इसके पहले तीनों 'जब तक है जान' फिल्म में नजर आए थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery