श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शनिवार सुबह सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन आतंकी मार गिराए। एक जवान शहीद हो गया। इलाके में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। इसबीच, मुठभेड़ वाली जगह पर स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किया। जवानों के बल प्रयोग करने पर झड़प हुई। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, इसमें छह पत्थरबाज जख्मी हो गए, जिन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।
पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों को पुलवामा के सिरनू गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों की ओर से हुई फायरिंग में दो जवान जख्मी हुए। बताया जा रहा है कि मारे गए आतंकियों में सेना की नौकरी छोड़कर आतंकी बना जहूर ठोकर भी शामिल है।
आतंकियों के मारे जाने की खबर मिलने पर स्थानीय लोगों ने हिंसक प्रदर्शन शुरू कर दिया। जवानों ने उन्हें रोकने के लिए लाठीचार्ज किया। भीड़ में शामिल लोग पथराव करने लगे, फिर जवानों को मजबूरन फायरिंग करनी पड़ी। इसमें पत्थरबाज आमिर अहमद और आबिद हुसैन समेत छह लोगों की जान गई।
सेना की कार्रवाई के दौरान अफवाह न फैलें, इसके लिए पुलवामा और आसपास के इलाके में शनिवार रात से मोबाइल और इंटरनेट बंद कर दिया गया। जम्मू क्षेत्र में कश्मीर घाटी और बनिहाल शहर के बीच रेल सेवाएं भी रोक दी गई हैं।
सेना के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अब तक 230 आतंकी मारे गए। कार्रवाई में घाटी के स्थानीय लोग भी सुरक्षाबलों की मदद कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि 2017 में 213 आतंकी मारे गए। आतंक के खिलाफ लड़ाई में राज्य पुलिस और सेना के 80 जवान शहीद हुए थे। 2016 में कुल 150 आतंकी ढेर हुए।
Comment Now