Saturday, 24th May 2025

टेनिस / मां बनने वाली खिलाड़ियों की रैंकिंग अब तीन साल तक सुरक्षित रहेगी

Fri, Dec 14, 2018 7:22 PM

 

  • सेरेना की 2016 में नंबर दो रैंकिंग थी, मां बनने के बाद 2018 में जब वे कोर्ट पर उतरीं तो उन्हें कोई रैंकिंग नहीं दी गई थी
  • अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस संघ ने खिलाड़ियों को ड्रेस कोड में भी राहत दी

Dainik Bhaskar

Dec 14, 2018, 08:23 AM IST

सेंट पीटर्सबर्ग. अब महिला टेनिस खिलाड़ियों की रैंकिंग मां बनने के कारण नीचे नहीं आएगी। अंतरराष्ट्रीय महिला टेनिस संघ (डब्ल्यूटीए) ने गुरुवार को यह फैसला किया। ऐसी खिलाड़ियों की रैंकिंग ब्रेक लेने से तीन साल की अवधि तक सुरक्षित रहेगी। यह लाभ चोट के कारण बाहर होने वाली खिलाड़ियों को भी दिया जाएगा। हालांकि, डब्ल्यूटीए ने इस खिलाड़ियों को टूर्नामेंट सीडिंग देने की गारंटी से इनकार कर दिया है। 

किसी टूर्नामेंट में सीडिंग मिलेगी या नहीं इसकी गारंटी नहीं : डब्ल्यूटीए

  1.  

    सीडिंग देने के मामले में डब्ल्यूटीए की दलील है कि इसे देने का अधिकार टूर्नामेंट के आयोजकों के पास ही रहेगा। हालांकि, इतनी गारंटी दी गई है कि ऐसी खिलाड़ियों को पहले राउंड में किसी सीडेड खिलाड़ी से मुकाबला नहीं करना होगा।

     

  2.  

    अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स ने 2017 में मां बनने के बाद इस साल फरवरी में वापसी की थी, लेकिन उन्हें फ्रेंच ओपन में कोई सीडिंग नहीं दी गई। हालांकि, विम्बलडन में उन्हें 25वीं दी गई थी। उस वक्त वे रैंकिंग के लिहाज से टॉप 32 से बाहर थीं। 

     

  3.  

    डब्ल्यूटीए ने खिलाड़ियों को ड्रेस कोड के लिहाज से भी राहत दी है। अमेरिकी स्टार सेरेना विलियम्स अब अपना मशहूर ब्लैक कैट सूट पहन सकेंगी। डब्ल्यूटीए ने कहा कि लेंगिंग और मिड थाई कम्प्रेशन शॉर्ट्स को बिना स्कर्ट के भी पहना जा सकेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery