नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट ने फोर्टिस हेल्थकेयर की बिक्री के मामले में यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। इस फैसले से कंपनी के शेयर में 14% तक गिरावट आ गई। हालांकि, निचले स्तरों से शेयर में रिकवरी आ गई।
फोर्टिस ने 13 नवंबर को मलेशिया की आईएचएच हेल्थकेयर को 4,000 करोड़ रुपए में 31.1% हिस्सेदारी बेची थी। 26% अतिरिक्त शेयर खरीदने के लिए आईएचएच 18 दिसंबर ओपन ऑफर लाने वाली थी।
दाइची सैंक्यो कंपनी ने फोर्टिस के पूर्व प्रमोटर मलविंदर और शिविंदर सिंह के खिलाफ अवमानना याचिका दायर की थी। दाइची सैंक्यो का कहना था कि शिविंदर और मलविंदर ने कोर्ट की रोक के बावजूद अपने शेयर बेच दिए।
Comment Now