Friday, 23rd May 2025

वेडिंग / इश्कबाज की एक्ट्रेस ने की बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड से प्राइवेट सेरेमनी में शादी, फेरे लेने से पहले दुल्हन ने पोछा दूल्हे का पसीना

Thu, Dec 13, 2018 8:09 PM

टीवी डेस्क. टीवी सीरियल इश्कबाज की एक्ट्रेस अदिति गुप्ता ने बुधवार को बिजनेसमैन ब्वॉयफ्रेंड कबीर चोपड़ा से शादी की। प्राइवेट सेरेमनी में हुई शादी के कुछ वीडियोज सामने आए है। एक वीडियो में सात फेरे लेने से पहले दुल्हन अदिति दूल्हे का पसीना पोछती नजर आईं। वहीं, एक अन्य वीडियो में वरमाला की रस्म अदा करते समय अदिति को उसकी फ्रेंड्स मजका-मजाक में वार्निंग देते हुए कहती नजर आ रही हैं- 'तू एक बार फिर सोच ले...' बावजूद इसके अदिति आगे बढ़ती हैं और कबीर के गले में माला डाल देती है। फेरे लेने के बाद दूल्हा-दुल्हन पर फूल बरसाकर सभी उन्हें आशीर्वाद देते हैं। 
 

पहले एकता कपूर के फ्रेंड को कर चुकीं डेट

  1.  

    अदिति का अफेयर टीवी प्रोड्यूसर एकता कपूर के फ्रेंड रिजवान बाचव से भी रहा है। रिजवान एक प्रोफेशनल मॉडल और इनवेस्टमेंट बैंकर हैं। अदिति और रिजवान एक-दूसरे को 5 सालों से जानते थे। दोनों की मुलाकात एक कॉमन फ्रेंड ने कराई थी। शुरुआत में दोनों दोस्त थे लेकिन, इसके बाद में एक दूसरे को डेट करने लगे। दोनों का अफेयर लगभग दो साल तक चला था। रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों शादी भी प्लान कर रहे थे लेकिन 2017 में इनका ब्रेकअप हो गया। रिजवान के बाद अदिति का नाम टीवी शो किस देश में है मेरा दिल के को-स्टार लक्ष्य लालवानी और हर्षद चोपड़ा से भी जुड़ा।

     

  2.  

    अदिति किस देश में है मेरा दिल से फेमस हुई थीं। इस सीरियल में उन्होंने निगेटिव रोल निभाया था। इसके अलावा उन्होंने जरा नचके दिखा, संजोग से बनी संगिनी, पुनर्विवाह, हिटलर दीदी, बदलते रिश्तों की दास्तां, ये है आशिकी, कबूल है, काला टीका, परदेस में है मेरा दिल, इश्कबाज और बॉक्स क्रिकेट लीग में काम किया है। कबीर के बारे में बात करते हुए एक इंटरव्यू में अदिति ने कहा था- 'मैंने अपने लिए ऐसा लाइफ पार्टनर चुना है जो ईमानदार और एक अच्छा इंसान है। मुझे उनके साथ समय बिताना बहुत अच्छा लगता है। शादी के एक दिन पहले यानी 11 दिसंबर को अदिति गुप्ता, अनीता हसनंदानी, दृष्टि धामी, क्रिस्टल डिसूजा के साथ बैचलरेट पार्टी एन्जॉय करती नजर आई थी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery