नई दिल्ली. टाटा मोटर्स एक जनवरी से यात्री वाहनों की कीमतों में 40,000 रुपए तक बढ़ोतरी करेगी। कंपनी ने गुरुवार को यह जानकारी दी। उसका कहना है कि ईंधन महंगा होने और लागत बढ़ने की वजह से रेट बढ़ाने का फैसला लेना पड़ा। कीमतों में बढ़ोतरी गाड़ियों के मॉडल और शहरों के आधार पर अलग-अलग होगी।
टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों में नैनो कार से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक शामिल हैं। इनकी एक्स-शोरूम (दिल्ली) कीमत 2.36 लाख रुपए से 17.97 लाख रुपए तक है।
टाटा मोटर्स के प्रेसिडेंट (पैसेंजर व्हीकल बिजनेस यूनिट), मयंक पारीक का कहना है कि कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद भी कंपनी को आने वाले साल में ग्रोथ बरकरार रहने की उम्मीद है। कंपनी जनवरी में नई प्रीमियम एसयूवी हैरियर भी लॉन्च करेगी।
टाटा मोटर्स से पहले मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू और इसुजु कंपनियां भी जनवरी से गाड़ियों की कीमतें बढ़ाने का ऐलान कर चुकी हैं। इन कंपनियों का कहना है कि प्रोडक्शन कॉस्ट और करंसी एक्सचेंज रेट बढ़ने की वजह से कीमतें बढ़ाने का दबाव है।
Comment Now