श्रीनगर. कश्मीर के सोपोर जिले में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। सुरक्षाबलों को बेराथ कलन इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद सेना और पुलिस के जवानों ने बुधवार शाम से इलाके की घेराबंदी शुरू की। इसी दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं। पुलिस के मुताबिक, मारे गए आतंकियों की पहचान नहीं हो पाई है। अफवाह और प्रदर्शन रोकने के लिए इंटरनेट बंद किया गया।
कश्मीर में इस साल 225 आतंकी मारे गए
पिछले दिनों सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया था कि सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर में जनवरी से अब तक 225 आतंकियों को मार गिराया। इस कार्रवाई में घाटी के स्थानीय लोग सेना की मदद कर रहे हैं। केंद्र सरकार ने संसद में बताया था कि 2017 में 213 आतंकी मारे गए। आतंक के खिलाफ लड़ाई में राज्य पुलिस और सेना के 80 जवान शहीद हुए। इससे पहले साल 2016 में कुल 150 आतंकी ढेर हुए थे।
Comment Now