Saturday, 24th May 2025

हॉकी वर्ल्ड कप / भारत-नीदरलैंड क्वार्टर फाइनल आज, टीम इंडिया की नजर 43 साल बाद सेमीफाइनल में पहुंचने पर

Thu, Dec 13, 2018 7:56 PM

 

  • भारत पिछली बार 1975 में सेमीफाइनल खेला था, तब चैम्पियन भी बना था
  • नीदरलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप में अब तक नहीं जीता भारत
  • मैच का प्रसारण शाम 7:00 बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर

 

खेल डेस्क. हॉकी वर्ल्ड कप के चौथे और आखिरी क्वार्टर फाइनल में गुरुवार को भारत का मुकाबला नीदरलैंड से होगा। टीम इंडिया की नजर इस मुकाबले को जीतकर सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाने पर होगी। वह 43 साल से अंतिम चार में नहीं पहुंच सका है। पिछली बार 1975 में जब वह सेमीफाइनल खेला था, तब उसने मलेशिया को हराया था। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को 2-1 से हराकर खिताब भी अपने नाम किया था।

वर्ल्डकप में नीदरलैंड से सातवीं बार भिड़ेगा भारत

  1.  

    टूर्नामेंट के इतिहास में दोनों टीमों के बीच यह सातवां मुकाबला होगा। इससे पहले हुए छह में से सभी मैच नीदरलैंड ने जीते हैं। भारत की नजर वर्ल्ड कप में पहली बार उसे हराने पर होगी। टूर्नामेंट में भारत ने नीदरलैंड के खिलाफ कुल 11 गोल किए, जबकि 26 गोल उसके खिलाफ हुए।

     

  2.  

    दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 103 मैच खेले गए, जिसमें भारत को केवल 33 में ही जीत मिली। वहीं, नीदरलैंड ने 48 मुकाबले अपने नाम किए। 22 मैच ड्रॉ रहा। 2013 के बाद से दोनों के बीच नौ मुकाबले हुए हैं। इनमें भारत और नीदरलैंड ने चार-चार मैच जीते। एक ड्रॉ रहा।

     

  3. सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में भारत चौथे नंबर पर

     

    आंकड़ों की बात करें तो भारत ने टूर्नामेंट में 3 मैच खेले हैं, जिनमें 12 गोल किए। इस मामले में टीम इंडिया चौथे स्थान पर है। वहीं, उसके खिलाफ केवल एक ही गोल हुआ है। दूसरी ओर, नीदरलैंड ने 3 मैच सर्वाधिक 18 गोल किए। हालांकि, उसके खिलाफ पांच गोल हुए हैं।

     

  4. भारत के लिए ललित और सिमरनजीत ने किए सबसे ज्यादा गोल

     

    भारत की ओर से टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा तीन-तीन गोल ललित उपाध्याय और सिमरनजीत सिंह ने किए हैं। वहीं, हरमनप्रीत सिंह ने दो गोल किए। चिंग्लेनसाना, आकाशदीप सिंह, अमित रोहिदास और मनदीप सिंह ने एक-एक गोल किए। नीदरलैंड के सबसे ज्यादा तीन गोल जेरोएन हर्त्जबर्जर ने किए।

     

  5. दोनों टीमें इस प्रकार है

     

    भारत: मनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश, कृष्णा बी पाठक, हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, कोठाईजीत सिंह खादंगबाम, बीरेंद्र लाकड़ा, नीलकांत शर्मा, चिंगलेनसाना सिंह, हार्दिक सिंह, सुमित, आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय।

     

  6.  

    नीदरलैंड: बिली बेकर (कप्तान), जेरोएन हर्त्जबर्जर, लार्स बाक, डैम थीस, जोनास, जोरिट क्रून, सेव एस वान, वेलेंटीन, ग्लेन शुर्मान, सैंडर वीज, सैंडर बार्ट, रॉबर्ट कैम्परमैन, माइक्रो रुइजसर, बॉब वूग्ड, सैम वान डर वैन. जोएप मोल, थिएरी ब्रिंकमैन, पिरमिन ब्लाक, मिंक वीरडेन।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery