रायपुर. छत्तीसगढ़ का अगला मुख्यमंत्री कौन? भूपेश बघेल या टीएस सिंहदेव। यह आज तय हो जाएगा। कांग्रेस की ओर से छत्तीसगढ़ के ऑब्जर्बर बनाए गए मल्लिकार्जुन खड़गे और प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया दिल्ली रवाना पहुंच चुके हैं। वहां राहुल के साथ उनकी मीटिंग है। मुख्यमंत्री के नाम पर अंतिम मुहर राहुल ही लगाएंगे।
इससे पहले बुधवार को हुई कांग्रेस विधायक दल की बैठक में दोनों के नामों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में डॉ. चरणदास महंत ने प्रस्ताव रखा कि सीएम को लेकर फैसला राहुल करें, ताम्रध्वज साहू ने महंत के प्रस्ताव का समर्थन किया। इसलिए अब छत्तीसगढ़ का सीएम कौन होगा इसकी घोषणा दिल्ली में होगी।
सूत्रों के अनुसार, भूपेश बघेल मुख्यमंत्री की कुर्सी दौड़ में सबसे आगे हैं। बघेल ने जहां कांग्रेस की खोई हुई ताकत को फिर लौटाया और सत्ता तक ले आए। वहीं दूसरे दावेदार माने जा रहे नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव भी संकट के समय नैया पार कराने में सामने आए। कांग्रेस आलाकमान ने भी उन पर भरोसा जताया अौर बघेल के सामने खड़ा कर दिया।
बघेल इसलिए मजबूत दावेदार
सिंहदेव इसलिए प्रबल दावेदार
Comment Now