Sunday, 7th September 2025

छत्तीसगढ़ चुनाव / भूपेश, सिंहदेव, महंत या ताम्रध्वज, कौन बनेगा 'सत्ता किंग', तय करेंगे मल्लिकार्जुन

Wed, Dec 12, 2018 10:34 PM

 

  • लोकसभा में विपक्ष के नेता खड़गे को बनाया गया आब्जर्बर, देर शाम तक पहुंचेंगे रायपुर
  • नए मुख्यमंत्री के नाम तय करने के लिए रात को बुलाई गई है विधायक दल की बैठक

 

रायपुर. छत्तीसगढ़ के इतिहास में सबसे बड़ी जीत दर्ज कर कांग्रेस ने अपने 15 साल का वनवास खत्म कर लिया। इसके साथ ही मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर जद्दोजहद भी शुरू हो गई है। इसके लिए फिलहाल चार चेहरे भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव, चरणदास महंत और ताम्रध्वज साहू के सामने हैं। प्रदेश में सत्ता का नया किंग कौन बनेगा, इसको लेकर लोकसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को आब्जर्बर बनाया गया है। खड़गे बुधवार देर शाम तक रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद  रात तक नए मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। 

रात में ही पेश करेंगे सरकार बनाने का दावा, राजभवन जाएंगे

  1.  

    कांग्रेस विधायक दल की रात करीब 8 बजे से बैठक होने की संभावना है। इसमें पर्यवेक्षक मल्लिकार्जुन खड़गे सहित छत्तीसगढ़ प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, एआईसीसी के प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और डाॅ. अरुण उरांव मौजूद रहेंगे। बैठक के बाद ही रात में कांग्रेस प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश करेगी। 

     

  2.  

    इसके लिए राजभवन से समय लिया गया है। हालांकि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के भोपाल में होने के कारण उनसे मुलाकात होने की संभावना कम ही है। ऐसे में राजभवन सचिव को पत्र सौंपा जाएगा। कांग्रेस नेताओं का मानना है कि वह मुख्यमंत्री के चेहरे के साथ ही सरकार बनाने का दावा पेश करने के लिए जाना चाहेंगे।

     

  3. शहर में लगे सिंहदेव, बघेल अौर महंत के पोस्टर

     

    मुख्यमंत्री का चेहरा कौन होगा, यह तो देर शाम होने वाली कांग्रेस की बैठक में तय होगा, लेकिन इससे पहले ही राजधानी रायपुर में पाटन से विधायक पीसीसी चीफ भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष रहे अंबिकापुर सीट से विधायक टीएस सिंहदेव और पूर्व केंद्रीय मंत्री व सक्ती से विधायक चरणदास महंत के पोस्टर लगे हुए हैं। इन पोस्टरों में जनता का आभार जताया गया है। वहीं सिंहदेव और महंत दोनों ही रायपुर पहुंच चुके हैं।

     

  4.  

    सीएम के सवाल पर महंत का कहना है कि पार्टी में उसके लिए कई चेहरे हैं। उसके लिए विधायक दल की बैठक बुलाई गई है। इसके बाद केंद्रीय नेतृत्व को ही फैसला करना है। जो तय होगा, वहीं मुख्यमंत्री बनेगा। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने महंत को जन्मदिन की भी बधाई दी है। 

     

  5. सीएम के नाम के लिए राहुल गांधी ले रहे फीडबैक

     

    प्रदेश में मुख्यमंत्री का नाम तय करने के लिए कांग्रेस आलाकमान कार्यकर्ताओं की राय भी जानना चाहता है। इसके लिए राहुल गांधी स्वयं ही फीडबैक ले रहे हैं। शक्ति एप के जरिए कार्यकर्ताओं को कॉल किया जा रहा है और उनसे मुख्यमंत्री के नामों को लेकर राय पूछी जा रही है। पहले एक रिकार्डेड कॉल की जाती है और फिर एक बीप की आवाज के साथ पसंदीदा मुख्यमंत्री का नाम पूछा जा रहा है। 

     

  6.  

    वहीं रात में पर्यवेक्षक अपनी पहली रिपोर्ट राहुल गांधी को देंगे। विधायक दल की पसंद और कार्यकर्ताओं की पसंद के आधार पर ही राहुल गांधी मुख्यमंत्री के बारे में फैसला करेंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि राहुल गांधी की पसंद से ही छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री का नाम तय होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery