Saturday, 24th May 2025

रिकॉर्ड / कोहली द. अफ्रीका, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया में एक साल में टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान

Tue, Dec 11, 2018 7:30 PM

 

  • कोहली की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टेस्ट में 15 रन से हराया
  • टीम इंडिया ने इस साल दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में एक-एक जीत हासिल की थी

 

खेल डेस्क. भारत ने सोमवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड टेस्ट में 31 रन से जीत हासिल की। विराट कोहली की कप्तानी में भारत को 10 साल बाद ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर जीत मिली। इसी के साथ कोहली के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड दर्ज हो गया। वे एक कैलेंडर ईयर में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतने वाले पहले एशियाई कप्तान बन गए। 

 

इस साल कोहली की कप्तानी में तीनों देशों में जीत

 

किसके खिलाफ जगह जीत का अंतर
दक्षिण अफ्रीका जोहानेसबर्ग भारत 63 रन से जीता
इंग्लैंड नॉटिंघम   भारत 203 रन से जीता
ऑस्ट्रेलिया एडिलेड

भारत 31 रन से जीता

 

भारत ने की पाकिस्तान की बराबरी

कोहली के इस रिकॉर्ड के साथ-साथ भारतीय टीम ने भी एक रिकॉर्ड बनाया। भारत ऐसी पहली एशियाई टीम बन गई है, जिसने एक कैलेंडर ईयर में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीते हो। साथ ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला टेस्ट जीतकर पाकिस्तान के एक रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। पाक टीम एक मात्र विदेशी टीम थी, जिसने ऑस्ट्रेलिया में सीरीज का पहला टेस्ट जीता था। उसने 1978-79 में ऐसा किया था। इस लिस्ट में अब भारत का नाम भी जुड़ गया है।

 

कोहली के लगातार तीसरे साल 2500 से ज्यादा रन

भारतीय कप्तान ने पहले टेस्ट की पहली पारी में 3 और दूसरी में 34 रन बनाए। उन्होंने लगातार तीसरे साल 2500 से ज्यादा रन बनाए। 2016 में कोहली ने 2595 और 2017 में 2818 रन बनाए थे। वहीं, इस साल अब तक उनके 2513 रन हो चुके हैं। वे लगातार तीन साल टेस्ट में 2500 से ज्यादा रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते खिलाड़ी हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery