Friday, 23rd May 2025

मर्डर केस / सुबह देवोलीना बोलीं- नहीं हुई थी गिरफ्तार, शाम को पंतनगर पुलिस ने फिर जारी किया समन

Tue, Dec 11, 2018 7:10 PM

 

टीवी डेस्क. दो दिन पहले ही टीवी शो साथ निभाना साथिया फेम गोपी बहू यानी देवोलीना भट्टाचार्जी को गुवाहटी से असम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। देवोलीना पर डायमंड मर्चेंट राजेश्वर उदानी के मर्डर शामिल होने का आरोप है। उन्हें घाटकोपर के पंत नगर पुलिस स्टेशन में रखा गया था। सोमवार सुबह देवोलीना का एक बयान आया- मुझे कुछ सवालों का जबाव देने के लिए बुलाया गया था। मुझे न तो गिरफ्तार किया गया और ना ही हिरासत में रखा गया।

 

शाम को जारी हुआ सम्मन

  1.  

    देवोलीना के इस बयान के बाद शाम तक पंत नगर पुलिस ने फिर से राजेश्वर उदानी हत्या मामले में पूछताछ के लिए देवोलीना को बुलाया है। साथ ही  पुलिस देवोलीना के घर की तलाशी कर रही है ताकि उन्हें राजेश्वर उदानी के केस में एक्ट्रेस के इंवॉल्वमेंट का क्लू मिल सके। न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीट कर इस खबर की पुष्टि की।

  1. 28 नवम्बर से लापता था उदानी

     

    घाटकोपर पश्चिम के कामा लेन स्थित महालक्ष्मी अपार्टमेंट में रहनेवाले राजेश्वर किशोरीलाल उदानी (57) 28 नवंबर को घर से निकले लेकिन लौटकर वापस नहीं आए। बाद में 29 तारीख को बेटे ने पिताजी के लापता होने की शिकायत पंतनगर पुलिस थाने में दर्ज कराई गई थी, जिसके बाद उनकी तलाश पुलिस ने शुरू की और पनवेल तालुका पुलिस को एक शव मिला।

     

  2. तनाव में थी देवोलीना

     

    सूत्रों के अनुसार हीरा व्यापारी देवोलीना पर किसी चीज के लिए पिछले 7-8 महीने से प्रेशर डाल रहा था। जिसकी वजह से देवोलीना तनाव में थीं। इसके बारे में उन्होंने अपने लिव इन पार्टनर सचिन पवार से भी डिस्कस किया था। जिसको लेकर उदानी के साथ काफी बहस भी हुई। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery