Saturday, 24th May 2025

वारदात / पड़ोसी के घर मोबाइल चार्ज करने गई किशोरी से गैंगरेप

Mon, Dec 10, 2018 10:49 PM

 

  • दल्ली राजहरा के ग्राम झिकाटोला की घटना, दोनों आरोपी फरार
  • अगले दिन किशोरी ने परिजनों को जानकारी दी तो खुला मामला 

 

बालोद. दल्ली राजहरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात पड़ोसी के घर  मोबाइल रिचार्ज करने गई किशोरी से दो लोगों ने गैंगरेप किया। आरोपी पहले किशोरी को खींचकर जंगल की ओर से ले गए अौर घटना काे अंजाम देने के बाद भाग निकले। अगले दिन किशोरी ने जब परिजनों को जानकारी दी तो मामला खुला। इसके बाद परिजनों ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। 

जानकारी के मुताबिक, ग्राम झिकाटोला में एक किशोरी शनिवार रात करीब 9 बजे पड़ोस में रहने वाले नंदू राम के मकान में मोबाइल रिचार्ज करने के लिए गई थी। अारोप है कि इसी दौरान नंदू राम ने उसे पकड़ लिया और जबरदस्ती करने लगा। इसी बीच उसका दोस्त भगवान गौड़ भी पहुंच गया। 

 

आरोप है कि दोनों युवकों ने किशोरी के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया और उसे जंगल की अोर खींच कर ले गए हैं। वहां पर दोनों ने किशाेरी से दुष्कर्म किया और छोड़कर भाग निकले। इसके बाद किसी तरह किशोरी अपने घर पहुंची अौर डर के चलते रात में किसी को बिना बताए ही सो गई। 

 

अगले दिन दर्द से कराहते हुए उसने परिजनों को इसकी जानकारी दी। इस पर रविवार को गांव में बैठक बुलाई गई। इसमें तय किया गया कि दोनों अारोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायत की जानी चाहिए। इस पर परिजन थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery