बॉलीवुड डेस्क. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा की प्री वेडिंग सेरेमनी में रविवार रात हॉलीवुड सिंगर बियोंसे नॉल्स ने सिटी पैलेस के सेट पर परफॉर्मेंस दी। उन्होंने डेंजरसली इन लव विद यू जैसे अपने पॉपुलर गानों पर प्रस्तुति दी। इस खास परफॉर्मेंसेस के लिए बियोंसे ने इंडिया के डिजाइनर्स की ड्रेसेस को चुना।
बियाॅन्से ने पहने इनके ड्रेसेस : बियाॅन्से अपने हॉट स्टेज लुक के लिए जानी जाती हैं। इसलिए डिजाइनर अबू जानी संदीप खोसला ने पॉप दीवा को देवी लुक दिया। अबू जानी ने इंस्टाग्राम पर बियोंसे के लुक को शेयर किया। अबू जानी ने रेड हाई थाई गाउन में मिरर वर्क के साथ बियाॅन्से का लुक मांग टीका, हथफूल और ईयररिंग्स से कम्पलीट किया। इसे डिजाइनर्स ने शक्ति से कम्पेयर किया है।
स्विम सूट में लगे थे 850 क्रिस्टल्स : बियोंसे के एक और ड्रेस को डिजाइनर शिवान और नरेश ने तैयार किया। इस स्विम सूट में हरे और नीले रंग के रूबी, पन्ना जैसे स्टोन्स को मिलाकर करीब 850 क्रिस्टल्स यूज किए गए। वहीं 150 एलिफेन्ट साइज पर्ल और ट्राइबल्स मोती भी लगे थे। इस ड्रेस की स्लीव्स में 800 से ज्यादा हैंडक्राफ्ट ब्लैक राफिया टांके गए थे।
फाल्गुनी ने डिजाइन की गोल्डन ड्रेस : बियोंसे की तीसरा गोल्डन बॉडी सूट फाल्गुनी एंड शेन पीकॉक ब्रांड का रहा। जिसमें नेकलेस और स्ट्डस के साथ बियोंसे का लुक कम्पलीट हुआ।
Comment Now