Monday, 14th July 2025

आंकड़े / अप्रैल-नवंबर में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन 6.75 करोड़ रु रहा, पिछले साल से 16% ज्यादा

Mon, Dec 10, 2018 10:30 PM

 

  • कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन 17.7%, पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन 18.3% बढ़ा 
  • इस साल अप्रैल से नवंबर के बीच 1.23 लाख करोड़ के रिफंड जारी हुए, पिछले साल से 21% ज्यादा

 

नई दिल्ली. ग्रॉस डायरेक्ट टैक्स (प्रत्यक्ष कर) कलेक्शन अप्रैल-नवंबर में 6.75 लाख करोड़ रुपए रहा। यह पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 15.7% ज्यादा है। इस साल अप्रैल से नवंबर तक 1.23 लाख करोड़ रुपए के रिफंड जारी किए गए। यह पिछले साल अप्रैल-नवंबर के मुकाबले 20.8% ज्यादा है। वित्त मंत्रालय ने सोमवार को यह जानकारी दी।

 

कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन में 17.7% और पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन में 18.3% बढ़ोतरी हुई है। रिफंड के बाद कॉरपोरेट इनकम टैक्स कलेक्शन की नेट ग्रोथ 18.4% रही। रिफंड एडजस्ट करने के बाद पर्सनल इनकम टैक्स कलेक्शन की ग्रोथ 16% रही।

 

वित्त मंत्रालय के मुताबिक पिछले साल अप्रैल-नवंबर के दौरान जो टैक्स कलेक्शन हुआ उसमें इनकम डिक्लेरेशन स्कीम की 10,833 करोड़ रुपए की रकम भी शामिल थी। लेकिन, इस साल ऐसा नहीं है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery