Saturday, 24th May 2025

क्रिकेट / देवास के अजय ने बनाया रणजी ट्रॉफी के 84 साल के इतिहास में डेब्यू मैच का सर्वाधिक स्कोर

Sat, Dec 8, 2018 9:09 PM

 

  • इंदौर में चल रहे मैच में हैदराबाद के खिलाफ बनाए 267* रन
  • अब तक मुंबई के अमोल मजुमदार के नाम था यह रिकार्ड

 

देवास/इंदौर. रणजी ट्रॉफी के 84 साल के इतिहास में डेब्यू मैच खेलते हुए देवास के खिलाड़ी अजय रोहरा ने मध्यप्रदेश की ओर से खेलते हुए सर्वाधिक 267* रन बनाने का रिकार्ड अपने नाम किया। ओपनर बल्लेबाज अजय ने हैदराबाद के खिलाफ 345 गेंद में यह रिकार्ड बनाया। इसके पहले यह रिकार्ड मुम्बई के बल्लेबाज अमोल मजुमदार के नाम था। उन्होंने 260 रन बनाए थे। रणजी ट्रॉफी की शुरुआत जुलाई 1934 से हुई थी।

इस शानदार उपलब्धि पर अजय ने कहा- 'मैं मैच को लेकर बिल्कुल नर्वस नहीं था। वैसे ही मैदान में उतरा था, जैसे क्लब के लिए खेलने जाता हूं। दिमाग में बिल्कुल यह बात नहीं आने दी कि यह मेरा डेब्यू मैच है। सबसे अच्छा पल वह था जब मैंने अपना शतक पूरा किया।'

बनना चाहते थे ऑलराउंडर, बन गए विकेट कीपर बल्लेबाज

  1.  

    अजय ऑल राउंडर बनना चाहते थे। पहले तेज गेंदबाजी करते थे। गेंदबाजी रास नहीं आई इसलिए बेटिंग के साथ विकेट कीपिंग करना प्रारंभ की। फिर उन्होंने पूरा ध्यान बेटिंग पर फोकस कर लिया।

     

    अजय ने कहा - इस पारी को बयां करने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं। मैंने अपनी बल्लेबाजी को एंजाय किया और सिर्फ रन बनाने के बारे में सोचा। जब भी इंदौर में मैच होता है, मेरे परिवार के सदस्य मेरा सपोर्ट करने आते हैं, जिससे मेरा आत्मविश्वास बढ़ जाता है। इतनी बड़ी पारी खेलना यह सब उनका ही आशीर्वाद है।

     

  2. सागर में स्टेट लेवल मैच रहा लाइफ का टर्निंग प्वाइंट

     

    देवास डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण रघुवंशी ने बताया कि अजय के पिता राजकुमार रोहरा की देवास में ही उज्जैन रोड पर आइसक्रीम की फैक्ट्री है। जबकि मम्मी हाउस वाइफ हैं। अजय की एक बहन भी है।

     

    अजय को बचपन से ही क्रिकेट खेलने का शौक था। वह कई घंटे मैदान में पसीना बहाता था, लेकिन उसके जीवन का टर्निंग प्वांइट साबित हुआ, सागर में स्टेट लेवल मैच का सेमीफाइनल। इस मैच की दोनों पारियों में अजय ने शतक लगाया। इसके बाद वह लगातार रन बनाता रहा। कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उसने मप्र की कमान संभाली और यहीं से उसने रणजी मैच की ओर कदम बढ़ाया।

     

  3. पहले भी रणजी में चुने गए थे पर अवसर नहीं मिला था

     

    अजय ने एक बार इंटरव्यू में बताया था देवास के प्रगति क्लब से शुरुआत की थी। बाद में चामुंडा किक्रेट क्लब से जुड़ा। देवास जिले की टीम में चयन हुआ। इसके बाद 18 वर्ष आयु वर्ग में चयनित हुआ। अच्छे प्रदर्शन के बाद उज्जैन डिवीजन की टीम में मौका मिला। यहां से प्रदेश की अंडर 20 टीम में शामिल हुआ। पिछले साल भी मध्यप्रदेश की रणजी टीम में चयन हुआ था, लेकिन मैच खेलने का अवसर नहीं मिल पाया था।

     

  4. उड़ीसा के खिलाफ इंदौर में किया था डेब्यू

     

    2017-18 वाले सीजन में उड़ीसा खिलाफ डेब्यू किया था। इंदौर के होलकर स्टेडियम में चार दिवसीय मैच में नंबर छह पर खेलते हुए नाबाद 90 बनाकर अपनी टीम को जीत दिलाई थी। इसके बाद छत्तीसगढ़, गुजरात, झारखंड सहित अनेक राज्यों के विरुद्ध शतकीय और अर्धशतकीय पारियां खेलकर टीम को जिताने में अहम भूमिका निभाई।

     

  5. अजय ने बनाया सर्वाधिक रनों का रिकॉर्ड

     

    देवास डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव अरुण रघुवंशी ने बताया कि अजय ने 267 रन बनाकर रणजी में डेब्यू मैच में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इसके पहले मुम्बई के बल्लेबाज अमोल मजुमदार के नाम 260 यह रिकार्ड था।

     

  6. 2017-18 के सीजन में बनाए थे 1000 से अधिक रन

     

    अजय ने 2017-18 के सीजन में 13 मैचों की 15 इनिंग में 1000 से अधिक बनाए हैं। इनमें छह शतक और तीन अर्द्ध शतक शामिल थे। अब रणजी के पहले ही मैच में अजय ने धमाकेदार दोहरे शतक से दर्शकों का दिल जीता।

     

     

     

  7. एक नजर में पूरा मैच

     

    रणजी ट्राफी का यहां मुकाबला इंदौर में मप्र और हैदराबाद के खिलाफ खेला जा रहा है। पहली पारी में हैदराबाद की टीम 124 रन पर सिमट गई थी। मप्र की ओर से पहली पारी की शुरुआत करते हुए देवास निवासी ओपनर अजय रोहरा ने 267* रन बनाए, जबकि यश दुबे 139* ने उनका बखूबी साथ दिया। अजय और यश की शानदार पारी की बदौलत मप्र ने 4 विकेट पर 562 रनों में पारी घोषित कर दी। इसी के साथ जीत के लिए हैदराबाद को 438 रन बनाने हैं।

     

  8. रणजी के डेब्यू मैच में टॉप स्कोरर

     

    प्लेयर टीम रन साल
    अजय रोहेरा मध्यप्रदेश 267* 2018-19
    अमोल मजुमदार मुंबई 260 1993-94
    गुड़प्पा विश्वनाथ मैसूर 230 1967-68
    जीवनजोत सिंह पंजाब 213 2012-13
    अंशुमन पांडे मध्यप्रदेश 209 1995-96
    अभिषेक गुप्ता पंजाब 202 2017-18
    मनप्रीत जुनेजा गुजरात 201 2011-12

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery