Friday, 23rd May 2025

ईशा अंबानी की शादी / उदयपुर में आज संगीत सेरेमनी, प्रियंका चोपड़ा, करण जौहर और बियोंसे करेंगे परफॉर्म

Sat, Dec 8, 2018 9:07 PM

 

  • देश-दुनिया की करीब 1800 हस्तियां शामिल होंगी, शनिवार को आएंगे अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और सलमान खान
  • प्री-वेडिंग सेरेमनी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हो सकते हैं।
  • 12 दिसंबर को होगी ईशा-आनंद की शादी।

 

ओंकार कुलकर्णी/ बॉलीवुड डेस्क. ईशा अंबानी की संगीत सेरेमनी में बॉलीवुड के नहीं हॉलीवुड के स्टार्स दिखाई देंगे। इंटरनेशनल सिंगिंग सेंसेशन बियोंसे को संगीत सेरेमनी के लिए इनविटेशन दिया गया था। वे आज (8 दिसम्बर) को यहां परफॉर्म करेंगी। क्रू इंडिया में पहले ही पहुंच चुका है। बियोंसे की टीम दोपहर में उदयपुर पहुंच गई थी। एयरपोर्ट पर ट्रूप के लोग बहुत एक्साइटेड दिखाई दे रहे थे और वे भारतीय झंडे के साथ फोटो क्लिक करवा रहे थे। बियोंसे अपने हिट ट्रेक सिंगल लेडीज, ड्रंक इन लव, टेलीफोन, स्वीट ड्रीम आदि पर परफॉर्म करेंगी। 

प्रियंका चोपड़ा भी करेंगी परफॉर्म

  1.  

    बॉलीवुड से प्रियंका चोपड़ा के अलावा करण जौहर भी परफॉर्म करेंगे। करण इस शादी में परफॉर्मेंस देते भी नजर आएंगे। बेस्टफ्रेंड ईशा के प्री-वेडिंग फंक्शन में शामिल होने के लिए प्रियंका भी पति निक जोनस भी उदयपुर पहुंच गई हैं। खबरों के अनुसार इस संगीत सेरेमनी में एआर रहमान और फेमस बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह भी परफॉर्मेंस देंगे। अरिजीत ईशा और उनके होने वाले पति आनंद पिरामल के लिए मस्त मगन, राब्ता, कबीरा जैसे रोमेंटिक गाने गाएंगे।  

     

  2.  

    सूत्रों के अनुसार, अंबानी फैमिली और पिरामल फैमिली वैभवी मर्चेंट की कोरियोग्राफी में स्पेशल परफॉर्मेंस देगी। वैभवी दोस्ताना, धूम 3 और टाइगर जिंदा है जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी हैं।  डांस और गाने के अलावा इस रात में ग्लैमरस फैशन शो भी होगा जिसे लुबना एडम्स डायरेक्ट करेंगी। सभी परफॉर्मेंस पिछोला लेक पर स्थित ओबेरॉय उदय विलास में आज शाम 5 बजे से शुरू हो जाएंगी। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery