वाशिंगटन। अमेरिकी चैनल सीएनएन ने सैटेलाइट की तस्वीर के आधार पर दावा किया है कि उत्तर कोरिया लंबी दूरी के मिलाइल बेस का विस्तार कर रहा है। सीएनएन का दावा है कि उत्तर कोरिया पहाड़ी में स्थित प्योंगयांग में योंगजियो-डोंग मिसाइल बेस का न केवल विस्तार कर रहा है बल्कि नया बेस भी तैयार कर रहा है।
चैनल का कहना है कि जून में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप और उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की सिंगापुर में मुलाकात हुई थी। दोनों देशों के बीच निःशस्त्रीकरण के समझौते पर हस्ताक्षर हुए थे। इसके बाद भी उत्तर कोरिया समझौते का पालन नहीं कर रहा है।
दूसरे अमेरिकी एक्सपर्ट ने कहा कि उत्तर कोरिया पर हमारी बारीकी से नजर है। आपको बता दें कि शनिवार को अमेरिका राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जिम योंग किम से 2019 में मुलाकात की उम्मीद जताई थी। गुरुवार को अमेरिकी सुरक्षा सलाहकार जॉन बोल्टन ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति का मानना है कि सिंगापुर शिखर बैठक में दोनों देशों के बीच हुए समझौते का उत्तर कोरिया के नेता पालन नहीं कर रहे हैं।
Comment Now