Tuesday, 22nd July 2025

डिफॉल्ट / प्रत्यर्पण पर फैसले से पहले माल्या ने कहा- कर्ज की रकम ले लो लेकिन चोर मत कहो

Thu, Dec 6, 2018 7:00 PM

 

  • माल्या ने लगातार दूसरे दिन ट्वीट कर बैंकों को सेटलमेंट का प्रस्ताव दिया
  • उसका कहना है कि सेटलमेंट के ऑफर से प्रत्यर्पण के मामले का कोई संबंध नहीं
  • माल्या के प्रत्यर्पण पर यूके की अदालत 10 दिसंबर को सुना सकती है फैसला

 

लंदन. भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या (62) ने गुरुवार को लगातार दूसरे दिन ट्वीट कर कहा कि वह बैंकों का कर्ज चुकाने को तैयार है। माल्या ने कहा, "मैं अपील करता हूं, कृपया पैसे ले लो। मैं यह किस्सा खत्म करता चाहता हूं कि मैंने पैसे चुराए।"

माल्या कह रहा है कि वह 100% कर्ज चुकाने को तैयार

  1.  

    माल्या ने कहा कि यह बात समझ से परे है कि उसके सेटलमेंट के प्रस्ताव को प्रत्यर्पण के क्यों जोड़ा जा रहा है। लंदन के वेस्टमिंस्टर कोर्ट में माल्या के प्रत्यर्पण का मामला चल रहा है। अदालत 10 दिसंबर को फैसला सुना सकती है। उधर, अगस्ता वेस्टलैंड डील के बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल को संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पण कर मंगलवार रात भारत लाया गया था। माल्या के सेटलमेंट ऑफर को इस मामले से जोड़कर भी देखा जा रहा था।

     

  2.  

    माल्या ने बुधवार को ट्वीट के जरिए भारतीय बैंकों और सरकार से अपील करते हुए कहा कि वह बैंकों का 100% कर्ज चुकाने को तैयार है। उसका प्रस्ताव मान लिया जाए। माल्या पर भारतीय बैंकों के 9,000 करोड़ रुपए बकाया हैं। वह मार्च 2016 में लंदन भाग गया था।

     

  3.  

    माल्या ने कहा था कि नेता और मीडिया मेरे डिफॉल्टर होने और सरकारी बैंकों से लोन लेकर भागने की बात जोर-शोर से कह रहे हैं। यह गलत है। मेरे साथ सही बर्ताव क्यों नहीं होता? 2016 में जब मैंने कर्नाटक हाईकोर्ट में सेटलमेंट का प्रस्ताव रखा था तो इसका प्रचार क्यों नहीं किया गया?

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery