Monday, 19th January 2026

हादसा / दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक शिक्षक की मौत

Wed, Dec 5, 2018 10:37 PM

 

  • भोपालपट्नम बारेगुडा मार्ग पर हुआ हादसा, घायल दो युवक गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती  
  • सूचना के एक घंटे बाद भी नहीं पहुंची एंबुलेंस, ग्रामीणों ने बाइक से ही घायलों को पहुंचाया अस्पताल

 

बीजापुर. जिले के भोपालपट्नम बारेगुडा जाने वाली मार्ग पर करकावाया बालक आश्रम के सामने दो बाइकों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई। इस हादसे में लिंगापुर निवासी व्याख्याता शिक्षक सुरेश आत्राम की मौके पर ही मौत हो गई है। वहीं दो घायलों को इलाज के लिए भोपालपट्नम हॉस्पिटल पहुंचाया गया है। 

मंगलवार शाम 5 बजे के करीब भोपालपटनम से बरेगुड़ा सड़क मार्ग पर दो बाइकों के आपस में टक्कर होने से मौके पर  शिक्षक सुरेश आत्राम की मौत हो गई है। टक्कर इतनी भयानक थी कि शिक्षक का सिर फट गया। टक्कर में घायल दो व्यक्तियों की यलादी ( पेद्दामटूर) अजीत, बन्दम लोकेश (अर्जुनली) नाजुक बनी हुई है। 

 

दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस को सूचना दी मगर 1 घंटे बाद भी नहीं पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने बाइक से ही घायलों को भोपालपट्नम हॉस्पिटल पहुंचाया, जहां घायलों का प्राथमिक इलाज जारी है। वहीं मृतक व्याख्याता शिक्षक सुरेश आत्राम के गांव लिंगापुर में जैसे ही ये खबर पहुंची गांव में मातम पसर गया है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery