जयपुर. कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रो. गौरव वल्लभ ने किसान, महिला, रोजगार, शिक्षा और चिकित्सा से जुड़े मुद्दों को लेकर भाजपा पर तीखे प्रहार किए हैं। उनका कहना है भाजपा सरकार ने किसानों को ठगा है। किसानों ही हालत खराब हो रही है। महिला अत्याचारों में राजस्थान टॉप फाइव में है। चाहे वह महिला उत्पीड़न हो या गैंगरेप।
शिक्षा का निजीकरण और स्कूल बंद होने से सरकारी स्कूलों में शिक्षा का ढांचा गड़बड़ा गया है। भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना फेल साबित हुई हैं और रिसर्जेंट राजस्थान के एमओयू फाइलों में दबे हुए हैं। मूलतः जोधपुर के पीपाड़ के रहने वाले वल्लभ वर्तमान में एक्सएलआरटी जमशेदपुर में फायनेंस के प्रोफेसर हैं और चुनावों को लेकर जयपुर में डेरा डाले हुए हैं। उन्होंने चुनावों को लेकर भास्कर से खुलकर बातचीत की।
सवाल: कांग्रेस 10 दिन में किसानों का कर्ज माफ की बात कह रही है, क्या यह चुनावी जुमला है?
वल्ल्भ: हमने किसानों का कर्ज माफ करने का पूरा प्लान तैयार कर लिया है। सरकार बनते ही 3 दिन में कैबिनेट की कमेटी बनेगी, अगले तीन दिन में कमेटी की रिपोर्ट आएगी और फिर 3 दिन में इसे लागू करने का प्लान बनाएंगे। यह कोई जुमला नहीं है।
सवाल: इसका बजट कहां से आएगा?
वल्ल्भ: बजट की कमी नहीं आएगी। हम कमिटमेंट कर रहे हैं तो लागू करके रहेंगे। इसमें किसानों के लॉन्ग टर्म और शॉर्ट टर्म दोनों प्रकार के लोन शामिल होंगे। कर्ज माफ करते समय हम यह भी नहीं देखेंगे कि किसान ने लोन निजी बैंक से लिया है या सार्वजनिक बैंक से।
सवाल: भाजपा की भामाशाह व अन्य योजना कांग्रेस बंद करेगी?
वल्ल्भ: हम बदले की भावना से काम नहीं करते। भाजपा सरकार की किसी योजना को बंद नहीं करेंगे। बल्कि कमियों को दूर कर समाज के अंतिम व्यक्ति तक उसका लाभ पहुंचाएंगे। भामाशाह में भ्रष्टाचार के चलते एजेंसी को टर्मिनेट करने की नौबत आ गई थी।
सवाल: भाजपा का दावा है कि रिसर्जेंट राजस्थान से फायदा हुआ?
वल्ल्भ: हर दो साल बाद होने वाला रिसर्जेंट राजस्थान भाजपा सरकार केवल एक बार ही आयोजित कर सकी। इससे बड़ा फैलियर और क्या हो सकता है। इसमें 470 एमओयू हुए, लेकिन एक भी धरातल पर नहीं उतरा। इसमें जुमलेबाजी की गई।
सवाल: कांग्रेस का 3500 बेरोजगारी भत्ता देने का एलान है। यह आंकड़ा कहां से लाए?
वल्ल्भ: गणना के बाद ही एलान किया है। हमने तो भाजपा से बाद में घोषणा की थी। चाहते तो इसको 6 हजार भी कर देते। लेकिन ऐसा नहीं किया। क्योंकि हम वहीं घोषणा करते हैं जो पूरी कर सके।
सवाल: अभिभावकों के लिए पिछली कांग्रेस सरकार में आए फीस एक्ट का कोई फायदा नहीं हुआ। स्कूलों की मनमानी से कैसे राहत दिलाएंगे?
वल्ल्भ: हम अभिभावक और निजी स्कूलों से बातचीत करके कोई ऐसा रास्ता निकालेंगे, जिससे सभी को राहत मिल सके।
सवाल: सरकारी स्कूलों के निजीकरण को लेकर क्या पॉलिसी रहेगी?
वल्ल्भ: हम स्कूल शिक्षा के निजीकरण के खिलाफ हैं। सरकारी स्कूलों का निजीकरण नहीं किया जाएगा।
Comment Now