Friday, 23rd May 2025

बॉक्सऑफिस / 2.0 के हिंदी वर्जन ने ओपनिंग वीकेंड में कमाए 95 करोड़ रुपए

Tue, Dec 4, 2018 7:21 PM

 

  • फिल्म का बजट 550-600 करोड़ रु. के बीच है।
  • फिल्म में रजनीकांत ने चिट्टी और अक्षय ने पक्षीराजा का किरदार निभाया है।

 

बॉलीवुड डेस्क. रजनीकांत और अक्षय कुमार की 2.0 के हिंदी वर्जन ने पहले ओपनिंग वीकेंड पर 95 रुपए की कमाई की है। यह फिल्म लास्ट वीक गुरूवार को रिलीज हुई थी और पहले दिन इसने 19.50 करोड़ रुपए कमाए थे। फ्राइडे को कलेक्शन में गिरावट आई और इसने 17.50 करोड़ रुपए कमाए लेकिन, सैटरडे और संडे को फिर से उछाल देखने को मिला फिल्म ने कम्रश: 24 करोड़ और 34 करोड़ रुपए कमाए। टोटल 95 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ। 

 

ये बोले एक्सपर्ट्स: ग्रोथ के बारे में बात करते हुए ट्रेड एनालिस्ट तरण आर्दश कहते हैं-यह शानदार ग्रोथ है। हालांकि फ्राइडे को गिरावट आई थी लेकिन, सैटरडे और संडे को इसने अच्छा बिजनेस किया। यह फिल्म फैमिली ऑडियंस को पंसद आ रही हैं यही इसकी स्ट्रेंथ है।

 

दूसरे ट्रेड एनालिस्ट अमोद मेहरा कहते हैं-फिल्म की ग्रोथ शानदार है और फिल्म को लंबे ओपनिंग वीकेंड का फायदा मिला है। सैटरडे और संडे का कलेक्शन उम्मीद जगाने वाला है। फिल्म का अलसी टेस्ट इस हफ्ते से शुरू होगा। हमें ये देखने के लिए इंतजार करना होगा कि फिल्म कैसे प्रोग्रेस करती है। अमोद को लगता है कि फिल्म के लिए इसके बजट के हिसाब से बिजनेस करना मुश्किल होगा। 200 करोड़ तक पहुंचने के लिए इसे असाधारण रूप से अच्छा करना होगा। 

 

ऐसी रही ग्रोथ:  फ्राइडे - (Vis-a-vis Thu) 10.26% गिरावट
सेटरडे-(Vis-a-vis Fri) 37.14% ग्रोथ
संडे-(Vis-a-vis Sat) 41.67% ग्रोथ

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery