Saturday, 24th May 2025

जी-20 / जिनपिंग से मिले मोदी, दोनों देशों के संबंध मजबूत करने पर चर्चा हुई

Sat, Dec 1, 2018 8:38 PM

 

  • अप्रैल 2018 के बाद मोदी-जिनपिंग की यह तीसरी मुलाकात
  • मोदी ने अगले साल जिनपिंग को अनौपचारिक बैठक का न्योता देने की बात भी कही

 

ब्यूनस आयर्स (अर्जेंटीना). प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जी-20 शिखर सम्मेलन से अलग चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पड़ोसी देशों ने चर्चा की कि द्विपक्षीय रिश्ते कैसे मजबूत किए जाएंगे। 

 

अप्रैल 2018 में वुहान में भी मिले थे दोनों नेता

अप्रैल 2018 के दौरान चीन के वुहान शहर में अनौपचारिक सम्मेलन के बाद दोनों दिग्गज नेता दो बार मुलाकात कर चुके हैं। उनकी पहली मुलाकात जून 2018 के दौरान चीन के किंगदाओ शहर में शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सम्मेलन के दौरान हुई थी। वहीं, दूसरी मुलाकात जुलाई 2018 के दौरान दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में ब्रिक्स सम्मेलन में हुई थी। 

 

मोदी ने जिनपिंग से कहा, ‘‘मैं अगले साल एक अनौपचारिक सम्मेलन के तहत आपको आमंत्रित करने के बारे में सोच रहा था। आज की यह मुलाकात दोनों देशों के संबंधों की मजबूती को नई दिशा देगी।’’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery