Saturday, 24th May 2025

क्रिकेट / लगातार दौरों से भारतीय टीम थकी हुई, ऑस्ट्रेलिया जीतेगा सीरीज: डेल स्टेन

Sat, Dec 1, 2018 8:30 PM

 

  • स्टेन ने कहा-ऑस्ट्रेलिया का इतिहास भारत के खिलाफ बेहतरीन
  • पिछले एक साल में भारत ने तीन विदेशी दौरे किए

 

खेल डेस्क. भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज को लेकर विशेषज्ञों और क्रिकेटरों की भविष्यवाणी जारी है। दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन का मानना है कि ऑस्ट्रेलियाई टीम सीरीज अपने नाम करेगी। उन्होंने कहा, "भारतीय टीम लगातार दौरों से थकी हुई, ऐसे में उनका जीतना मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया का इतिहास भारत के खिलाफ बेहतरीन है, ऐसे में उनका पलड़ा भारी रहेगा।"

स्टेन ने कहा- भारत के गेंदबाज ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल सकते हैं

  1.  

    स्टेन का बयान तथ्यों के आधार पर सही भी है। भारतीय टीम पिछले साल दिसंबर से लगातार विदेशों में खेल रही है। भारत ने दिसंबर-जनवरी में दक्षिण-अफ्रीका, मार्च में श्रीलंका और उसके बाद जुलाई से सिंतबर के पहले दो हफ्ते तक इंग्लैंड का दौरा किया है।

     

  2.  

    स्टेन ने कहा, "भारत के इंग्लैंड दौरे पर भी मेरा दांव मेजबान टीम पर था, लेकिन भारत ने बेहतरीन खेल दिखाया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने भारत को परेशान किया था, लेकिन भारत की गेंदबाजी ने मुझे आश्चर्यचकित किया। यदि वे उसी तरह गेंदबाजी करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के सामने मुश्किलें पैदा कर सकते हैं।"

     

  3.  

    भारतीय टीम ने अब तक 11 बार ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेली है, लेकिन कभी जीत नहीं मिली। इस दौरान दोनों टीमों के बीच 44 टेस्ट खेले गए, जिसमें भारत केवल पांच ही जीत सका है। 2014 में हुई पिछली सीरीज में उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery