मुंबई. एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एएआई) ने सहारा ग्रुप को चेतावनी दी है कि बकाया लीज का भुगतान नहीं किया तो फाइव स्टार होटल सहारा स्टार को कब्जे में ले लिया जाएगा। सहारा पर एएआई की 20 करोड़ रुपए की लीज राशि बकाया है। एएआई ने कहा कि 14 दिसंबर तक या तो भुगतान किया जाए नहीं तो होटल परिसर का कब्जा सौंप दिया जाए। यह होटल मुंबई एयरपोर्ट के पास स्थित है।
एएआई ने लीज एग्रीमेंट रद्द किया
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने होटल सहारा स्टार का लीज एग्रीमेंट भी रद्द कर दिया है। जून 2002 में 29 साल के लिए यह एग्रीमेंट हुआ था। एएआई ने बकाया लीज चुकाने के लिए 22 नवंबर को भी नोटिस भेजा था। लेकिन, सहारा ने भुगतान नहीं किया। सहारा हॉस्पिटेलिटी लिमिटेड का कहना है कि इस मामले को सुलझाने की कोशिश की जा रही है।
होटल सहारा स्टार में 354 लग्जरी कमरे
होटल सहारा स्टार 7.4 एकड़ क्षेत्र में बना हुआ है। इसमें 25 डीलक्स सुइट समेत 354 कमरे हैं। पहले इसका नाम होटल एयरपोर्ट सेंटोर था। इस पर एयर इंडिया की सब्सिडियरी होटल कॉर्प ऑफ इंडिया लिमिटेड का स्वामित्व था।
Comment Now