कांकेर. नेशनल हाईवे 30 पर गुरुवार सुबह हुए हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। ओवरटेक करते समय बाइक सवारों को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। इस दौरान पीछे से आ रही एक बोलेरो भी ट्रेलर जा भिड़ गई। हालांकि उसमें सवार सभी लोग बाल-बाल बच गए। पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में ले लिया है।
जानकारी के मुताबिक, बाइक सवार दाे युवक एनएच 30 पर जा रहे थे। अभी वे गोविंदपुर के पास पहुंचे ही थे कि एक ट्रेलर आगे-आगे जाते हुए दिखाई दिया। इस पर उन्होंने ट्रेलर को ओवरटेक करने का प्रयास किया, तभी ट्रेलर चालक ने अचानक मोड़ दिया। इससे बाइक सवार दोनों युवक उसकी चपेट में आ गए।
हादसा इतना जबरदस्त था कि बाइक सवार रोड से 100 मीटर दूर खेत मे जा गिरे। वहीं ट्रेलर भी रोड से उतर कर खेत में जा घुसा और वन विभाग की बुलेरो भी सामने से क्षतिग्रस्त हो गई। बाइक सवार दोनो युवकों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने जांच के बाद दोनों युवकों मृत घोषित कर दिया।
इस दौरान पीछे से आ रही बोलेरो भी ट्रेलर के पिछले हिस्से से जा भिड़ी। बुलेरो में सवार जगदलपुर वन मंडल में पदस्थ रेजर अशोक सोनवानी और ड्राइवर बाल-बाल बच गए। पुलिस ने अनुसार गाय को बचाने के चक्कर मे ये हादसा हुआ है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बाइक सवार युवक अपनी ही साइड में सही जा रहे थे, लेकिन ट्रेलर चालक के अचानक मोड़ने से चपेट में आ गए। अभी तक दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी है।
Comment Now