Friday, 23rd May 2025

सारे जहां से अच्छा / एस्ट्रोनॉट के रोल के लिए अमेरिका में ट्रेनिंग लेंगे शाहरुख खान,आमिर रिजेक्ट कर चुके फिल्म

Thu, Nov 29, 2018 9:00 PM

 

  • इस फिल्म में शाहरुख के अपोजिट भूमि पेडनेकर और रानी मुखर्जी को कास्ट किए जाने की चर्चा है।
  •  
  • पहले इस प्रोजेक्ट के लिए आमिर खान को भी ऑफर दिया गया था। लेकिन उनके मना कर देने के बाद मेकर्स ने शाहरुख को फिल्म ऑफर की।

 

 

बॉलीवुड डेस्क. एस्ट्रोनॉट राकेश शर्मा पर बन रही बायोपिक ‘सारे जहां से अच्छा’ की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। शाहरुख इसमें टाइटल रोल प्ले कर रहे हैं। फिलहाल वे इन दिनों जीरो के प्रमोशन में बिजी हैं। खबर है कि इस बायोपिक के लिए शाहरुख अमेरिका जाकर ट्रेनिंग शुरू करेंगे।

 

इस दौरान वे एक्सट्रीम कंडीशन में रहेंगे, जिनमें एस्ट्रोनॉट रहते हैं। शाहरुख ट्रेनिंग के दौरान ये समझेंगे कि एस्ट्रोनॉट को क्या-क्या काम करना होता है। पहले इस फिल्म की शूटिंग इसी साल सितंबर से शुरू होनी थी। लेकिन ‘जीरो’ के प्रमोशन के चलते इसे अगले साल शुरू किया जाएगा।

 

सूत्रों के मुताबिक, शाहरुख ने अभी भी सारे जहां से अच्छा के लिए शूटिंग डेट्स लॉक नहीं की हैं। अभी फिल्म की बाकी स्टारकास्ट भी फाइनल होनी बाकी है। जैसे ही शाहरुख अपनी डेट्स देंगे मेकर्स मेकर्स बाकी स्टारकास्ट को फाइनल करना शुरू कर देंगे।

 

इस फिल्म के प्रोड्यूसर सिद्धार्थ रॉय कपूर हैं और इसका निर्देशन महेश मथाई करेंगे। अंजुम राजाबली ने इसकी कहानी लिखी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery