Saturday, 24th May 2025

हॉकी / भारत-दक्षिण अफ्रीका मैच आज, वर्ल्ड कप में अपने पहले मैच में टीम इंडिया का सक्सेस रेट 54%

Thu, Nov 29, 2018 1:06 AM

 

  • मैच का प्रसारण शाम सात बजे से स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर
  • टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बेल्जियम-कनाडा के बीच शाम पांच बजे से खेला जाएगा

Dainik Bhaskar

Nov 28, 2018, 07:27 AM IST

भुवनेश्वर. भारतीय हॉकी टीम बुधवार को शाम सात बजे से यहां के कलिंगा स्टेडियम में वर्ल्ड कप में अपना पहला मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी। यह वर्ल्ड कप का दूसरा मुकाबला है। पहला मुकाबला कनाडा और बेल्जियम के बीच शाम पांच बजे से खेला जाएगा। भारत का यह 14वां वर्ल्ड कप है। उसने अब तक के 13 वर्ल्ड कप में अपने छह ओपनिंग मैच जीते हैं, जबकि पांच शुरुआती मुकाबलों में उसे हार का सामना करना पड़ा है। उसके दो शुरुआती मुकाबले ड्रॉ रहे हैं।

 

साल स्थान पहले मैच का नतीजा किसके खिलाफ
1971 तीसरा जीता फ्रांस
1973 उपविजेता जीता जापान
1975 विजेता जीता इंग्लैंड
1978 छठा हारा कनाडा
1982 पांचवां जीता मलेशिया
1986 12वां हारा पोलैंड
1990 10वां ड्रॉ सोवियत संघ
1994 पांचवां जीता दक्षिण कोरिया
1998 नौवां हारा नीदरलैंड
2002 10वां ड्रॉ जापान
2006 11वां हारा इंग्लैंड
2010 आठवां जीता पाकिस्तान
2014 छठा हारा बेल्जियम

 

भारतीय टीम पूल सी में वर्ल्ड नंबर-3 बेल्जियम के साथ

भारत को टूर्नामेंट के पूल सी में बेल्जियम, कनाडा और दक्षिण अफ्रीका के साथ रखा गया है। विश्व रैंकिंग में पांचवें नंबर पर काबिज भारत के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने की सबसे बड़ी बाधा बेल्जियम होगी। बेल्जियम रियो ओलिंपिक की रजत पदक वुिजेता और दुनिया की तीसरे नंबर की टीम है। कनाडा विश्व रैंकिंग में 11वें और दक्षिण अफ्रीका 15वें नंबर पर हैं। ऐसे में आज होने वाले मैच में भारत की कोशिश होगी वह विरोधी टीम के खिलाफ अजेय रहने के रिकॉर्ड बनाए रखे और पूल में टॉप पर रहे।

 

टूर्नामेंट का फॉर्मेट दिलचस्प
टूर्नामेंट में इस बार हर पूल में शीर्ष पर रहने वाली टीम सीधे क्वार्टर फाइनल में पहुंचेगी। वहीं, पूल में दूसरे और तीसरे नंबर पर रहने वाली टीमें अन्य पूल की दूसरे और तीसरे स्थान पर रहने वाली टीमों के साथ क्रॉस ओवर मैच खेलेंगी। क्रास ओवर मैच जीतने वाली टीम इसके बाद क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाली टीम से भिड़ेगी।


दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत का सक्सेस रेट 75%
पुरुष हॉकी वर्ल्ड कप में भारत और दक्षिण अफ्रीका अब तक चार बार आमने-सामने हुए हैं। इनमें से भारत ने एक मैच जीता, जबकि तीन मुकाबले ड्रॉ रहे। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 2006 वर्ल्ड कप में 1-0 से हराया था। भारत ने वर्ल्ड कप में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सात गोल किए हैं, जबकि उसके खिलाफ छह गोल हुए हैं। दोनों टीमें ओवरऑल अब तक 42 बार एक-दूसरे के खिलाफ उतरी हैं। भारत ने 25 मैच जीते हैं, जबकि आठ में उसे हार का सामना करना पड़ा है।

 

भारत- दक्षिण अफ्रीका चार साल बाद आमने-सामने
भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी बार 2014 ग्लासगो कॉमनवेल्थ गेम्स में मुकाबला हुआ था। भारत ने वह मैच 5-2 से जीता था। दोनों के बीच यदि आखिरी पांच मुकाबलों की बात की जाए तो भारत और दक्षिण अफ्रीका के खाते में दो-दो जीत आईं हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा था। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें आखिरी बार 2010 में नई दिल्ली में भिड़ी थीं। वह मुकाबला 3-3 से ड्रॉ रहा था। 

 

विजेता टीम के जूनियर खिलाड़ी टीम में
भारतीय टीम में 2016 जूनियर वर्ल्ड कप विजेता टीम के खिलाड़ी हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, नीलकांत शर्मा, सुमित, सिमरनजीत सिंह भी शामिल हैं। इसके अलावा 19 साल के दिलप्रीत सिंह और हार्दिक सिंह भी टीम का हिस्सा हैं। ड्रैग फ्लिकर रुपिंदर पाल सिंह को टीम में जगह नहीं मिली है। इसके अलावा सीनियर खिलाड़ी एसवी सुनिल चोट के कारण बाहर हैं। ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों कप्तान मनप्रीत सिंह, आकाशदीप सिंह, बीरेंद्र लकड़ा और गोलकीपर पीआर श्रीजेश पर टीम का दारोमदार होगा। एशियाई खेलों में टीम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी। दक्षिण अफ्रीका की टीम में ऑस्टिन स्मिथ, रेट हलकेट और कप्तान टिम ड्रमंड के रूप में अनुभवी खिलाड़ी हैं। 

 

विश्व कप के लिए सर्वश्रेष्ठ टीम ः कोच

भारतीय टीम के कोच हरेंद्र सिंह ने कहा, ‘हमने विश्व कप के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ संयोजन ढूंढा है। हमारी टीम में अनुभवी और युवा चेहरों का मिश्रण है। इस टीम को मौजूदा फॉर्म और फिटनेस के हिसाब से चुना गया है। विश्व कप से पहले टीम के सभी खिलाड़ियों ने अच्छा खेल दिखाया है। मुझे यकीन है कि भारत के लिए ये खिलाड़ी बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।’

 

पाकिस्तान ने सबसे ज्यादा बार चार बार खिताब जीता

अब तक पाकिस्तान (चार), नीदरलैंड (तीन), ऑस्ट्रेलिया (तीन), जर्मनी (दो) और भारत (एक) हॉकी वर्ल्ड कप का खिताब जीतने में सफल रहे हैं। पिछले दोनों संस्करण में ऑस्ट्रेलिया ने खिताब जीता। भारत ने अपना एकमात्र खिताब 1975 में जीता था। उसके बाद से वह कभी सेमीफाइनल में भी नहीं पहुंच पाया। भारत ने 1971 में हुए पहले विश्व कप में तीसरा और 1973 में दूसरे विश्व कप में दूसरा स्थान हासिल किया था।

 

साल मैच जीते हारे
1971 6 5 1
1973 7 4 1
1975 7 5 1
1978 8 4 3
1982 7 5 2
1986 7 1 5
1990 7 1 5
1994 7 4 2
1998 7 3 4
2002 9 3 5
2006 7 1 5
2010 6 1 4
2014 6 2 3

 

दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत :
 पीआर श्रीजेश, कृष्णा बी पाठक (दोनों गोलकीपर), हरमनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, सुरेंदर कुमार, अमित रोहिदास, कोठाईजीत सिंह खादंगबाम, बीरेंद्र लाकड़ा (सभी डिफेंडर), मनप्रीत सिंह (कप्तान), नीलकांत शर्मा, चिंगलेनसाना सिंह (उप कप्तान), हार्दिक सिंह, सुमित (सभी मिडफील्डर), आकाशदीप सिंह, मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, दिलप्रीत सिंह, ललित कुमार उपाध्याय (सभी फॉरवर्ड)।

 

दक्षिण अफ्रीका : जोंस गोवान, पिएटेर्से रासी (दोनों गोलकीपर), टिम ड्रमंड (कप्तान), स्मिथ ऑस्टिन, डुलंगवाना टायसन, लेमबेठे एनडुडुजा, जूलियन हाइक्स, टॉम हैममोंड, कीनन होर्ने, डेयान कैसीम, रेहट हलकेट, रिचर्ड पाउट्ज, टेलर डॉर्ट, टेनी पैटन, मोहम्मद मिया, जेट्रो स्टाइस, निकोलस स्पूनर, नोबेली एनटुली।

 

भव्य उद्घाटन समारोह

इससे पहले मंगलवार को दुनिया की टॉप-16 टीमों की मौजदूगी, कलिंगा स्टेडियम में झिलमिलाती रोशनी, अभिनेता शाहरुख खान के मशहूर डायलॉग ‘70 मिनट हैं तुम्हारे पास’, ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान के संगीत, माधुरी दीक्षित की मनमोहक प्रस्तुति और रंगारंग कार्यक्रम के साथ मंगलवार को यहां हॉकी विश्व कप का बेहतरीन आगाज हुआ।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery