Friday, 23rd May 2025

MeToo / तनुश्री-नाना मामले में जल्द दर्ज होगा डेज़ी शाह का बयान, मुंबई पुलिस ने नोटिस भेजकर बुलाया

Thu, Nov 29, 2018 1:02 AM

बॉलीवुड डेस्क. मुंबई पुलिस ने नोटिस भेजकर बॉलीवुड एक्ट्रेस डेज़ी शाह को तनुश्री दत्ता-नाना पाटेकर हैरेसमेंट केस में बयान देने के लिए बुलाया है। ओशिवारा थाने की तरफ से भेजी गई नोटिस में कहा गया है कि हॉर्न ऑके प्लीज फिल्म के जिस गाने की रिहर्सल के दौरान तनुश्री ने नाना पर छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है उसकी शूटिंग के समय डेज़ी सेट पर मौजूद थीं। डेज़ी उस गाने की असिस्टेंट कोरियोग्राफर थीं और गणेश आचार्य के साथ मिलकर काम कर रही थीं।

 

तनुश्री ने 4 घंटे तक खुद को कर लिया था बंद: इससे पहले मीडिया से बातचीत में डेजी ने बताया था कि मैंने तनुश्री के साथ 3 दिन तक गाने की प्रैक्टिस की थी। शुरुआती दो दिन बहुत अच्छे बीते किसी को कोई दिक्कत नहीं हुई। तीसरे दिन कुछ हुआ था, लेकिन क्या ये मुझे ठीक से नहीं पता और न ही मैं इसके बारे में कुछ भी जानती हूं। डेज़ी ने बताया था कि इसके बाद तनुश्री ने 4 घंटे तक खुद को वैनिटी में बंद कर लिया था। उन्हें सेट से निकालने में भी दिक्कत हुई। इस मामले में मुंबई पुलिस सभी गवाहों से पूछताछ करने के बाद ही नाना से पूछताछ करेगी।

 

धारा 354A और 509 के तहत दर्ज है केस: गौरतलब है कि सेक्सुअल हैरेसमेंट केस में तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर के खिलाफ मुंबई ओशिवारा थाने में FIR दर्ज कराई है। शिकायत में तनुश्री ने नाना के अलावा कोरियोग्राफर गणेश आचार्य और प्रोड्यूसर सामी सिद्दीकी, डायरेक्टर राकेश सारंग और महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (एमएनएस) के कुछ कार्यकर्ताओं के भी नाम लिए हैं। तनुश्री ने आईपीसी की धारा 354A और 509 के तहत केस दर्ज किया है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery