Saturday, 24th May 2025

छत्तीसगढ़ / जोगी बोले- मेरी अगुवाई में सरकार बनेगी, मैं किंगमेकर नहीं, किंग ही रहूंगा

Tue, Nov 27, 2018 8:09 PM

 

  • बड़ा तबका मुझे कांग्रेसी मानता रहा, मैं उन्हें कन्वेंस नहीं कर पाया, यही कमी रह गई
  • छुट्‌टी मनाने सपरिवार गोवा जा रहे जनता कांग्रेस सुप्रीमाे ने की भास्कर से बात

 

रायपुर. चुनाव से काफी पहले निर्वाचन सीट, गठबंधन और तमाम वजहों से सुर्खियों में रहे जोगी कांग्रेस के सुप्रीमाे अजीत जोगी ने एक बार फिर सियासी हवा दी है। उन्होंने कहा- मैं किंगमेकर नहीं, किंग हूं। बसपा के साथ गठबंधन की सरकार के लिए बेस्ट ऑप्शन पूछने पर कहा कि 11 दिसंबर को आने वाला अंकगणित तय करेगा। क्या आपसे कोई चूक हुई? इस पर जोगी का कहना है कि चूक नहीं। कमी यह रह गई कि मैं अपने-आपको कभी कांग्रेस से अलग नहीं कर सका।

एक तबका रह गया जो मानता रहा कि मैं अभी भी कांग्रेस में ही हूं। यही बड़ी कमी रह गई। इसका मुख्य कारण यह कि सिंबल मिलने के बाद चुनाव के लिए कम समय में मैं लोगों तक नहीं पहुंच सका। इससे पार्टी को करीब 8-10 फीसदी वोटों का नुकसान उठाना पड़ा है। खासकर बैकवर्ड इलाकों में। 


प्रदेश में सरकार बनाने के भाजपा-कांग्रेस के दावों के बीच जोगी ने त्रिशंकु विधानसभा की संभावना भी जताई। दोनों चरणों की पोलिंग निपटने का बाद राजनेता और पार्टियां नतीजों के गुणा-भाग में व्यस्त हैं। धुआंधार प्रचार अभियान के बाद जोगी सपरिवार चंद रोज कि लिए गोवा जा रहे हैं। इससे पहले उन्होंने भास्कर से चर्चा की। 

 

बीजेपी और कांग्रेस के खिलाफ जोगी कांग्रेस- बसपा गठबंधन कितना कारगर रहा, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि वे एक नई पार्टी, नए सिंबल के साथ चुनाव में उतरे थे। एक बड़ी चुनौती थी। इसके बावजूद इतने कम समय में वोटर्स का इतना अच्छा समर्थन हमें मिला। मैं आश्वस्त हूं कि हम पर्याप्त सीटें पाएंगे और सरकार बनाएंगे। 


जोगी ने दावा किया कि दोनों राष्ट्रीय पार्टियों को इतनी सीटें नहीं मिल सकती कि वे अपने दम पर सरकार बना लें। यानी क्या छत्तीसगढ़ त्रिशंकु विधानसभा की ओर बढ़ रहा है? इस पर जोगी ने कहा कि कोई भी परिणाम संभव है। तीनों में से कोई भी जीत सकता है, कोई भी हार सकता है। 

 

पूरे राज्य में जो दिखा, उससे लगता है कि बदलाव की बयार है। किसी भी हालत में लोग सरकार को बदलना चाहते थे। इसका भारी नुकसान बीजेपी को हुआ है। इसके बाद उनके पास दो ही विकल्प थे, या तो हम या फिर कांग्रेस। 


हमारे गठबंधन को दोनों दलों ने गंभीर माना 
आप किसके साथ जाएंगे? इस पर जोगी ने कहा कि हमारे गठबंधन की गंभीरता को दोनों ही पार्टियों ने माना। कांग्रेस में वापसी के संकेत पर जोगी ने कहा, सवाल ही नहीं उठता, क्योंकि मैंने रूठकर या दुखी होकर कांग्रेस नहीं छोड़ी। मुझे लगा कि छत्तीसगढ़ के संसाधनों को देखते हुए जैसा संतुलित विकास होना चाहिए था, वह राष्ट्रीय पार्टियों ने नहीं किया। मैंने नई पार्टी बनाई। अब फिर से कांग्रेस जाऊंगा तो मेरा आधार ही खत्म हो जाएगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery