Friday, 23rd May 2025

राजस्थान / भाजपा का घोषणा पत्र जारी; बेरोजगारों को 5 हजार रुपए भत्ता, 50 लाख नौकरियां देने का वादा

Tue, Nov 27, 2018 8:03 PM

 

  • भाजपा ने घोषणा पत्र का नाम राजस्थान गौरव संकल्प रखा
  • हर जिले में योग भवन बनाने और किसानों की आय दोगुनी करने का वादा
  • मुख्यमंत्री ने बताया कि हमने 2013 के घोषणा पत्र के 81% वादों को पूरा किया

 

जयपुर.  भाजपा ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को अपना घोषणा पत्र जारी किया। इसे पार्टी ने राजस्थान गौरव संकल्प नाम दिया। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने इसे जारी करते हुए कहा कि उनकी सरकार बेरोजगारों को 5 हजार रुपए का भत्ता देगी। वहीं, 50 लाख नौकरियां देने का भी वादा किया। राज्य की 200 सीटों के लिए 7 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे। वहीं, परिणाम 11 दिसंबर को आएंगे।

 

उन्होंने बताया कि हमारी सरकार ने 2013 के घोषणा पत्र के 81 प्रतिशत वादों को पूरा किया। 665 बिंदुओं में से 630 पर काम पूरा हुआ या कार्रवाई चल रही है। हमने रोजगार का वादा पूरा किया, 2.25 लाख लोगों को सरकारी नौकरियां दीं। 

 

किसान: आय दो गुनी के जाएगी

  • किसानों की आय दोगुनी करने के लिए फसलों के लागत का डेढ़ गुना भाव मिलना सुनिश्चित करने की दृष्टि से राज्य में एमएसपी खरीद की प्रक्रिया को और ज्यादा पारदर्शी और सुदृढ़ बनाया जाएगा। 
  • किसानों की आय को दोगुना करने के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कृषि केन्द्रित 250 करोड़ रुपए का ग्रामीण स्टार्ट-अप फण्ड स्थापित किया जायेगा।

 

युवाओं के लिए 5 हजार रुपए भत्ता 

  • 21 साल से ज्यादा शिक्षित बेरोजगारों को 5 हजार रुपए प्रतिमाह का बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। 
  • सरकारी क्षेत्र में हर साल 30 हजार सरकारी नौकरी देने के साथ-साथ पांच साल में स्वरोजगार और निजी क्षेत्र में 50 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा। 

घोषणा पत्र की अहम बातें 

  • हर जिले में योग भवन का निर्माण किया जायेगा। 
  • सेना भर्ती शिविरों की नियत तिथि से 3 महीने पहले युवाओं को प्रशिक्षित करने के लिये प्रत्येक उप-खण्ड पर प्रशिक्षण केन्द्र खोले जायेंगे।
  • सभी जिलों को 4 लेन 'राजस्थान माला' हाइवे से जोड़ा जाएगा। 
  • यूनिवर्सल हेल्थ इंश्योरेंश की दिशा में भामाशाह योजना को आगे ले जाएंगे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery