शंघाई. चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा के चेयरमैन जैक मा कम्युनिस्ट पार्टी के सदस्य हैं। रॉयटर्स के मुताबिक पार्टी के आधिकारिक समाचार पत्र पीपुल्स डेली ने सोमवार को यह जानकारी दी। चीन और दुनियाभर के लोगों के लिए यह चौंकाने वाली जानकारी है क्योंकि, अब तक लोग यही सोचते थे कि जैक मा किसी राजनीतिक पार्टी से जुड़े हुए नहीं हैं।
पीपुल्स डेली के मुताबिक जैक मा कम्युनिस्ट पार्टी की सदस्यता वाले उन 100 लोगों की लिस्ट में शामिल हैं जिन्होंने सुधार की प्रक्रिया के जरिए देश को आगे बढ़ाने में मदद की। मा चीन के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। फोर्ब्स के मुताबिक उनकी संपत्ति 2.54 लाख करोड़ रुपए (35.8 अरब डॉलर) है।
यह स्पष्ट नहीं कि पीपुल्स डेली ने जैक मा की सदस्यता के बारे में इस वक्त ऐलान क्यों किया। लेकिन, यह जानकारी ऐसे समय बाहर आई है जब चीन की सरकार निजी कंपनियों खासकर टेक्नोलॉजी सेक्टर को पार्टी मूल्यों के मुताबिक ढलने पर जोर दे रही है।
जैक मा ने जो महीने पहले ऐलान किया था कि वो अगले साल अलीबाबा के चेयरमैन का पद छोड़ देंगे। उनका कहना है कि वो बच्चों को पढ़ाने और समाज सेवा के कामों से जुड़ेंगे।
Comment Now