Saturday, 24th May 2025

महिला टी-20 / आईसीसी वर्ल्ड टीम में तीन भारतीय खिलाड़ी शामिल, हरमनप्रीत को मिली कप्तानी

Mon, Nov 26, 2018 6:41 PM

 

  • आईसीसी ने वर्ल्ड कप में प्रदर्शन के आधार पर एकादश की घोषणा की
  • हरमनप्रीत के अलावा स्मृति मंधाना और पूनम राउत टीम में शामिल

Dainik Bhaskar

Nov 26, 2018, 10:58 AM IST

एंटिगा. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने वेस्टइंडीज में टी-20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद प्रदर्शन के आधार पर 12 सदस्यीय वर्ल्ड टीम चुनी है। इसमें तीन भारतीय खिलाड़ियों को जगह दी गई है। साथ ही फाइनल हारने वाली इंग्लैंड की टीम से भी तीन खिलाड़ी चुने गए हैं। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर को इस टीम की कमान सौंपी गई है।

 

टीम में दो अन्य भारतीय स्मृति मंधाना और पूनम यादव भी शामिल हैं। वहीं, चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया से दो और पाकिस्तान, न्यूजीलैंड तथा वेस्टइंडीज की एक-एक खिलाड़ी को एकादश में जगह दी गई है। बंगलादेश की खिलाड़ी को 12वां खिलाड़ी बनाया गया है।

 

वर्ल्ड टीम (बल्लेबाजी क्रम में):

क्रम खिलाड़ी देश प्रदर्शन
1 एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया 225 रन
2 स्मृति मंधाना भारत 178 रन
3 एमी जोंस इंग्लैंड, विकेटकीपर 107 रन, 5 शिकार
4 हरमनप्रीत कौर  भारत, कप्तान 183 रन
5 डेंट्रा डोट्टिन वेस्टइंडीज 121 रन, 10 विकेट
6 जवेरा खाना पाकिस्तान 136 रन
7 एलिस पैरी ऑस्ट्रेलिया 60 रन, 9 विकेट
8 लेग कैस्पेरेक इंग्लैंड 8 विकेट
9 अन्या श्रुबसोल इंग्लैंड 7 विकेट
10 कर्स्टी गॉर्डन इंग्लैंड 8 विकेट
11 पूनम यादव भारत 8 विकेट
12 जहांआरा आलम बांग्लादेश 6 विकेट

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery