रायपुर. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी रायपुर में क्रिकेट अकादमी खोलना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने खेल विभाग को प्रस्ताव भी भेजा है। खेल विभाग के डायरेक्टर धर्मेश साहू ने बताया कि धोनी अटल नगर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अकादमी खोलना चाहते हैं।
धोनी के प्रोजेक्ट के लिए निरीक्षण किया जाएगा। खेल विभाग के किसी निर्णय पर पहुंचने पर धोनी का प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा जाएगा। वहां से सहमति मिलने के बाद अकादमी शुरू हो जाएगी। अकादमी में प्लेयर्स को क्रिकेट एक्सपर्ट्स ट्रेनिंग देंगे।
Comment Now