टी-10 लीग / बंगाल टाइगर्स के आमिर ने दो ओवर में नौ गेंदें डॉट फेंकी, लगातार चार विकेट लिए
Sat, Nov 24, 2018 8:58 PM
- पाकिस्तान के इस ऑलराउंडर ने नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ मैच में दो ओवर में छह रन दिए
- उन्होंने अपना दूसरा ओवर मेडन फेंका, चार खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा
शारजाह. पाकिस्तान के ऑलराउंडर आमिर यामीन ने यहां चल रही टी-20 लीग में एक रिकॉर्ड बनाया है। उन्होंने लीग के तीसरे मैच में बंगाल टाइगर्स की ओर से खेलते हुए नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ दो ओवर यानी 12 में से 11 गेंदें डॉट फेंकी और चार विकेट भी चटकाए। उनके इस शानदार प्रदर्शन की दम पर बंगाल टाइगर्स ने नॉर्दर्न वॉरियर्स के खिलाफ 36 रन से जीत हासिल की।
आमिर के खेल की बदौलत बंगाल टाइगर्स ने नॉर्दर्न वॉरियर्स को हराया
-
इस मैच में नॉर्दर्न वॉरियर्स ने टॉस जीता और गेंदबाजी का फैसला किया। बंगाल टाइगर्स ने पहले बल्लेबाजी को जेसन रॉय के 29 गेंद पर 60 रन और शेरफेन रदरफोर्ड के 21 गेंद पर 47 रन की मदद से 10 ओवर में एक विकेट पर 130 रन बनाए।
-
लक्ष्य का पीछा करने उतरी नॉर्दर्न वॉरियर्स की टीम 10 विकेट पर सात विकेट पर 74 रन ही बना पाए। नॉर्दर्न वॉरियर्स की ओर से ओपनर लेंडल सिमंस ने सबसे ज्यादा 28 गेंद पर 44 रन बनाए। बंगाल टाइगर्स के लिए सुनील नरेन ने 11 रन देकर दो विकेट लिए।
-
आमिर यामीन के दो ओवर
- पहली गेंद : आमिर ने विंडीज के ड्वेन स्मिथ को गेंद फेंकी। कोई रन नहीं बना।
- दूसरी गेंद : दूसरी गेंद स्मिथ के पैर से लग कर विकेट से काफी दूर चली गई। स्मिथ ने एक रन लिया।
- तीसरी गेंद : आमिर ने विंडीज के लेंडल सिमंस को गेंद फेंकी। सिमंस ने डीप बैकवर्ड प्वाइंट की ओर शॉट लगाकर गेंद को बाउंड्री लाइन के पार पहुंचा दिया।
- चौथी गेंद : सिमंस कोई रन नहीं बना पाए।
- पांचवी गेंद : सिमंस के पैड पर गेंद लगी। विकेटकीपर सैम बिलिंग्स जब तक गेंद को फील्ड करते सिमंस ने दौड़ कर एक रन ले लिया।
- छठी गेंद : आमिर ने ओवर की आखिरी गेंद स्मिथ को फेंकी। वे कोई रन नहीं बना पाए।
- सातवीं गेंद : आमिर ने पारी का नौवां फेंका। उनके सामने सिमंस थे। बिलिंग्स ने विकेट के पीछे उनका कैच पकड़ने में कोई गलती नहीं की। हालांकि, क्रीज चेंज हो गई थी।
- आठवीं गेंद : आमिर ने वेस्टइंडीज के रोवमैन पॉवेल को अली खान के हाथों कैच आउट कराया।
- नौवीं गेंद : ओवर की तीसरी गेंद पर आमिर ने इंग्लैंड के रवि बोपारा को पवेलियन भेजा। रवि का कैच मोहम्मद नबी ने पकड़ा।
- 10वीं गेंद : आमिर ने अपनी ही गेंद पर दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेटर हार्डुस विलजोन का कैच पकड़ा।
- 11वीं गेंद : आमिर ने हमवतन वहाब रियाज को गेंद फेंकी। रियाज कोई रन नहीं बना पाए।
- 12वीं गेंद : ओवर की आखिरी गेंद पर भी वहाब रियाज कोई रन नहीं बना पाए।
Comment Now