रायगढ़. टे्रक्टर से गिरकर घायल हुए ग्रामीण की उपचार के दौरान मौत हो जाने के मामले में पुलिस ने मामला पंजीबद्ध कर प्रकरण को जांच में ले लिया है। घटना घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है।
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार थाना घरघोड़ा अन्तर्गत ग्राम बड़े गुमड़ा में रहने वाला कैलाश राठिया पिता मोहित राठिया अपने गांव के बिसीकेशन चौधरी के ट्रेक्टर को चलाने का काम करता था। बीते शाम करीब पांच बजे कैलाश राठिया उक्त ट्रेक्टर को लेकर धान लेने बंजारी भाग खेत के पास जा रहा था कि खेत का मेड़ पार करते समय कैलाश राठिया ट्रेक्टर से उछल कर ट्रेक्टर की चपेट में आकर घायल हो गया। जिसे सीएचसी घरघोडा में भर्ती कराया गया था। जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता मोहित राठिया द्वारा थाना घरघोड़ा में दर्ज कराया। जिस पर धारा 304 (ए) कैलाश राठिया के खिलाफ दर्ज किया गया है।
Comment Now