Friday, 23rd May 2025

सुभाष घई पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस ने केस वापस लिया, बताई वजह

Sat, Nov 24, 2018 8:23 PM

 

  • केट शर्मा टीवी शो मेरी दुर्गा में नजर आई थीं।
  • सुभाष घई ने फिल्म एतराज के सीक्वल के लिए केट को साइन कर लिया था।

 

बॉलीवुड डेस्क. मीटू कैंपेन के तहत फिल्ममेकर सुभाष घई पर सेक्शुअल हैरेसमेंट का आरोप लगाने वाली एक्ट्रेस केट शर्मा ने अपनी कम्पलेन वापस ले ली है। एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस से कहा है कि वो केस को आगे नहीं बढ़ाना चाहती। केट का कहना है कि जिस तरह से #metoo कैंपेन को प्रतिक्रिया मिली है उससे वो निराश है। लिहाजा वो अपनी बीमार मां का ख्याल रखना चाहती hain और इस केस में इधर-उधर धक्के खाना नहीं चाहती। उन्होंने कहा कि #metoo कैंपेन का मजाक बनाया जा रहा है क्योंकि इतने आरोपों के बाद भी एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ है। पुलिस सिर्फ मामला दर्ज करने में बिजी है। एक्ट्रेस ने कहा कि जब उन्होंने सबकुछ सोशल मीडिया पर कह दिया फिर भी मुंबई पुलिस उनसे यही पूछ रही थी कि क्या वो मामला दर्ज कराना चाहती हैं। 

  1. जबरदस्ती किस करने का आरोप

     

    केट के मुताबिक सुभाष घई ने उन्हें बर्थडे पार्टी में बुलाया था। केक काटने के बाद सुभाष ने सबके सामने केट को बॉडी मसाज देने के लिए कहा। इसके बाद सुभाष ने एक कमरे में बात करने के लिए उन्हें बुलाया और जबरदस्ती किस करने की कोशिश करने लगे।

     

  2. एक अन्य महिला ने भी लगाए थे इल्जाम

     

    सुभाष घई पर एक महिला ने रेप का आरोप भी लगाया है। महिमा कुकरेजा ने नाम की एक राइटर ने एक महिला (जिसने अपना नाम नहीं बताया) के मैसेज शेयर किए हैं। जिसमें उसने सुभाष घई पर शराब में ड्रग्स मिलाकर रेप करने का आऱोप लगाया है। महिला का दावा है कि वह सुभाष घई के साथ काम करती थी।

     

  3. सुभाष घई का जवाब

     

    इस मामले पर सुभाष घई ने सफाई देते हुए ट्वीट किया था कि मैं निश्चित रूप से #METOO कैंपेन में महिलाओं का समर्थक हूं। लेकिन अनुचित लाभ लेने वाले लोग शॉर्ट टाइम में इस फेम को हजम नहीं कर पाएंगे। लोग मेरी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं। अब मेरे वकील इस मामले को देखेंगे। इसके पहले वाले मामले में अपना नाम उछाले जाने पर सुभाष घई ने 12 अक्टूबर को ट्वीट कर लिखा था कि #MeToo फैशन बन गया है। मुझे इस आंदोलन में अपना नाम जोड़े जाने पर बहुत पीड़ा है। लेकिन जो लोग मुझे जानते हैं उनको पता है कि कॉस्मेटिक दुनिया के बावजूद हम किस तरह रहते हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery