मुंबई। दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह का पहला रिसेप्शन बुधवार 21 नवंबर को बेंगलुरू में हुआ। इस खास मौके पर दीपिका और रणवीर रॉयल लुक में नजर आए। दीपिका मां उज्ज्वला पादुकोण द्वारा गिफ्ट की गोल्डन साड़ी में काफी खूबसूरत लग रही थीं। इस साड़ी को फाइनल टच डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने दिया। इस दौरान दीपिका ने 42 चमकते ग्रीन स्टोन्स से बना नेकलेस पहना। इसके अलावा कानों में ग्रीन ईयररिंग्स और ग्रीन रिंग्स के साथ ही उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया। मांग में सिंदूर और माथे पर लाल बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रही थी।
टॉप डिजाइनरों ने दूल्हा-दुल्हन को किया तैयार: दीपिका-रणवीर का टॉप डिजाइनरों ने लुक कम्प्लीट किया। रणवीर जहां डिजाइनर रोहित बल की ब्लैक-गोल्डन एम्ब्राइडरी वाली शेरवानी में नजर आए तो वहीं दीपिका के लुक को सब्यसाची मुखर्जी और शालीना नथानी ने कम्प्लीट किया। मेकअप आर्टिस्ट संध्या शेखर ने दीपिका का मेकअप किया। वहीं हेयरस्टाइलिस्ट गैब्रियल जॉर्जियू ने दीपिका के बालों को संवारा।
साउथ इंडियन पकवानों के अलावा 4 तरह के कर्ड राइस: एक एंटरटेनमेंट साइट ने रिसेप्शन वेन्यू से वीडियो शेयर किया है, जिसमें तरह-तरह के पकवान नजर आ रहे हैं। खाने में कई साउथ इंडियन व्यंजनों के अलावा 4 तरह के कर्ड राइस परोसा गया। 21 नवंबर को बेंगलुरू रिसेप्शन के बाद 28 नवंबर को रणवीर के पेरेंट्स भी एक रिसेप्शन होस्ट करने वाले हैं। यह रिसेप्शन रणवीर की फैमिली, फ्रेंड्स और करीबी रिश्तेदारों के लिए होगा। इसके बाद 1 दिसंबर को मुंबई में भी रिसेप्शन रखा गया है, जिसमें बॉलीवुड और दूसरे फील्ड के सेलिब्रिटी पहुंचेंगे।
Comment Now