कैलिफॉर्निया. मार्क जकरबर्ग (34) फेसबुक के चेयरमैन का पद नहीं छोड़ेंगे। सीएनएन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने मंगलवार को यह बात कही। डेटा लीक समेत दूसरे विवादों की वजह से जकरबर्ग पर निवेशकों की ओर से चेयरमैन पद छोड़ने का दबाव बढ़ा है। लेकिन, जकरबर्ग का कहना है कि ऐसी बातों का फिलहाल कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कंपनी की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग (49) की तारीफ भी की।
पिछले बुधवार को न्यूयॉर्क टाइम्स (एनवाईटी) की रिपोर्ट में कहा गया था कि फेसबुक ने प्रतिद्वंदी कंपनियों के खिलाफ लिखने के लिए पीआर फर्म डिफायनर्स को हायर किया था। इसके बाद जकरबर्ग ने गुरुवार को ऐलान किया कि फेसबुक ने डिफायनर्स से नाता तोड़ लिया है। इसके साथ फेसबुक के काम के बारे में उन्हें पता ही नहीं था।
ब्रिटिश अखबार गॉर्जियन ने शनिवार को एक रिपोर्ट में जानकारी दी कि पीआर फर्म से जुड़े विवाद के बाद फेसबुक के निवेशकों ने जकरबर्ग पर चेयरमैन पद छोड़ने का दबाव बढ़ा दिया है। फेसबुक के विवादों की वजह से कंपनी के शेयरधारकों को नुकसान हुआ है। पिछले 6 हफ्ते में शेयर 40% टूट चुका है।
फेसबुक के विवादों की वजह से कंपनी की सीओओ शेरिल सैंडबर्ग के इस्तीफे की अटकलें भी लगाई जा रही थीं। लेकिन, जकरबर्ग ने सीएनएन को दिए इंयरव्यू में शेरिल की तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'शेरिल फेसबुक के लिए अहम हैं। वो कई बड़े मामलों को डील कर रही हैं। मुझे उम्मीद है कि हम अगले कई दशक तक साथ काम करते रहेंगे।'
अमेरिकी अखबार द वॉल स्ट्रीट जर्नल ने सोमवार को जानकारी दी थी कि इस साल मार्च में कैंब्रिज एनालिटिका (डेटा लीक) विवाद सामने आने के बाद जकरबर्ग सीओओ शेरिल सैंडबर्ग से नाराज थे। उन्होंने कंपनी के विवादों और उनके सही तरीके से निपटारा नहीं करने के लिए शेरिल को जिम्मेदार ठहराया था। उसके बाद शेरिल को नौकरी की चिंता सताने लगी थी।
Comment Now