बॉलीवुड डेस्क. रणवीर और दीपिका की शादी का पूरा वेडिंग ट्रूजो अकेले सब्यसाची का नहीं था। यह बात खुद डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने अपने इंस्टग्राम अकाउंट पर शेयर की है। सब्यसाची ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर दीपिका-रणवीर की कोंकणी वेडिंग सेरेमनी की फोटोज के साथ एक नोटिफिकेशन शेयर किया है, जिसमें उन्होंने यह क्लैरिफिकेशन दिया है।
क्या कहते हैं सब्यसाची : कोलकाता बेस्ड डिजाइनर सब्यसाची ने लिखा है- कोंकणी रिवाज के मुताबिक दुल्हन की साड़ी उसकी मां ही गिफ्ट के तौर पर देती है। दीपिका की मां उज्जला ने ही हमें यह साड़ी लाकर दी थी। यह साड़ी उन्होंने अंगदी गैलेरिया बेंगलुरु से खरीदी थी। और इसके लिए हम उन्हें भी पूरा क्रेडिट देना चाहते हैं।
रवीना से कही थी दिल की बात : दीपिका और रणवीर की वेडिंग पिक्चर्स शेयर करते हुए रवीना ने एक ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने लिखा- टच वुड, मैं बहुत खुश हूं। रणवीर तुम्हें एक सीक्रेट बताती हूं। करीब दो साल पहले मैं दीपिका के साथ एक फ्लाइट में थी। जिसमें उन्होंने बताया था कि रणवीर मुझे घर जैसा फील कराते हैं। मैं उस बात काे कभी नहीं भूल सकती। यह सच है वह ऐसे ही लग रही हैं जैसे वे घर में हों। गाॅड ब्लेस यू।
बेंगलुरु में है पहला रिसेप्शन : शादी के बाद दीप-वीर में फैमिली रिलेटिव्स के लिए बेंगलुरु में पहला रिसेप्शन 21 नवम्बर को रखा है। लीला पैलेस में होने वाले इस रिसेप्शन के लिए दीपिका की मां उज्जला ने खास तैयारियां करवाईं हैं। इस रिसेप्शन में साउथ इंडियन फूड मेन्यू होगा। इसमें दीपिका की फैमिली के फ्रैंड्स शामिल होंगे। वहीं दूसरा रिसेप्शन 28 नवम्बर को मुंबई में होगा।
Comment Now