Saturday, 24th May 2025

मर्डर / वोटिंग के बाद घर में हुआ विवाद, पोते ने कर दी दादी की हत्या, गिरफ्तार

Wed, Nov 21, 2018 8:53 PM

 

  • आरोपी ने दादी के सिर पर हथौड़े से कई वार कर दिया
  • पूछताछ के दौरान आरोपी ने कहा कि वो नशे की हालत में था

 

जांजगीर-चांपा.  वोटिंग खत्म होने के बाद नशे की हालत में पहुंचे युवक का चाचा से मतदान करने को लेकर विवाद हो गया। मामला बढ़ता देख दादी ने बीच-बचाव करना चाहा। पोते ने गुस्से में आकर हथौड़े से दादी के सिर पर कई वार कर दिया। गंभीर चोट लगने से बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। पूछताछ कर रही है। 

पामगढ़ थाना इलाके के देवरघाटा गांव में 70 वर्षीय अंजोरा बाई का शव उसके घर में लहुलूहान हालत में मिला। पुलिस के मुताबिक वोटिंग खत्म होने के बाद उसका पोता रजनीकांत रोहिदास नशे की हालत में घर पहुंचा। वहां उसके चाचा से विवाद हो गया। स्थानीय लोगों की मानें तो विवाद प्रत्याशी विशेष को वोट देने को लेकर हुआ था। विवाद के दौरान बीच-बचाव करने आई अंजोरा को हथौडे के बार से आरोपी ने मौत के घाट उतार दिया। पकड़े जाने पर उसने बताया कि वो नशे की हालत में था। पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery