कोरबा. बालको नगर में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष ने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार सुबह पिता उसके कमरे में गया तो बेटे का शव फांसी पर लटकता मिला। सूचना पर भाजपा कार्यकर्ता और पुलिस मौके पर पहुंची। पूछताछ के दौरान मृतक के पिता ने पुलिस को बताया कि चुनाव को लेकर पिछले कई दिन से बेटा तनाव में दिख रहा था। तनाव के कारण ही अात्महत्या करने की आशंका है।
बालको थाना अंतर्गत भदरापारा में शीतल कुमार चंद्रा (37) रहता था। वह भाजपा युवा मोर्चा बालको का मंडल अध्यक्ष था। वह बालको नगर में चुनावी तैयारी संभाल रहा था। सोमवार को वह चुनाव की पूरी तैयारी करके रात करीब 11.30 बजे घर लौटा था। उसने पिता आजूराम को सुबह मतदान केंद्रों पर जल्दी जाने की बात कहते हुए सुबह 6 बजे जगाने को कहा।
सुबह पिता शीतल को जगाने पहुंचे तो शव फांसी पर लटकता मिला। परिजन ने घटना की सूचना भाजपाइयों को दी। भाजपा नेता लखन चंद्रा की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को उतारा। तलाशी में सुसाइड नोट नहीं मिला। इस कारण आत्महत्या की वजह पता नहीं चली। पिता ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि शीतल पिछले कुछ दिनों से चुनाव तैयारी को लेकर तनाव में होने से आत्महत्या करने की आशंका जताई है।
शीतल के आत्महत्या का पड़ा चुनाव में असर
भाजयुमो मंडल अध्यक्ष होने के कारण शीतल को बालको नगर के युवा वोट को साधने की खास जिम्मेदारी दी गई थी। इसके लिए वह सुबह से रात तक वह क्षेत्र में चुनावी तैयारी के साथ प्रचार-प्रसार में जुटा रहता था। सोमवार रात उसके आत्महत्या करने का असर क्षेत्र में चुनाव में पड़ा।
आत्महत्या मामले में पुलिस कर रही विवेचना: एसपी
एडिशनल एसपी जयप्रकाश बढ़ई ने बताया कि बालको नगर में भाजपा से जुड़े नेता के आत्महत्या की सूचना पर बालको थाने में मर्ग कायम किया गया है। आत्महत्या की वजह का पता नहीं चला है। मामले में विवेचना की जा रही है। विवेचना के बाद स्थिति स्पष्ट होगी।
Comment Now