श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में चार आतंकियों को मार गिराया। एक जवान शहीद और दो जख्मी हो गए। रक्षा विभाग के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि सुरक्षाबलों को नादीगाम इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। इसके बाद सर्च ऑपरेशन चलाया गया। आतंकियों ने गोलीबारी की, सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में आतंकी मारे गए। इससे पहले 14 नवंबर को भी नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया था।
1 नवंबर को कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया था। इनमें से एक आतंकी उस्मान हैदर जैश-ए-मोहम्मद सरगना मसूद अजहर का भतीजा था। आतंकियों के पास एम-4 कार्बाइन राइफल भी मिली थी। आमतौर पर इनका इस्तेमाल स्नाइपर हमलों में होता है।
Comment Now