रायपुर . सोशल मीडिया पर कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष शैलेष नितिन त्रिवेदी के लेटरपैड दस्तखत से जारी एक कथित पत्र के वायरल होने के बाद कांग्रेस ने हंगामा कर दिया। इसमें कांग्रेस के किसानों की कर्जमाफी की घोषणा से ठीक उलट बातें लिखी थीं। पत्र वायरल होने की खबर मिलते ही पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल के साथ कांग्रेस नेता आयोग के दफ्तर पहुंच गए।
कार्रवाई की मांग को लेकर वे और अन्य कांग्रेसी दफ्तर में ही धरने पर बैठ गए। कांग्रेस नेता भाजपा के छत्तीसगढ़ प्रभारी डॉ. अनिल जैन और राष्ट्रीय संयुक्त संगठन महामंत्री सौदान सिंह के रायपुर में होने पर भी आपत्ति जता रहे थे। आयोग के दफ्तर में ही कांग्रेस रघुपति राघव राजाराम... भजन गाने लगे। कांग्रेसियों के अचानक इस तरह पहुंचने पर आनन-फानन में आईजी दीपांशु काबरा, कलेक्टर बसव राजू और एसएसपी अमरेश मिश्रा भी आयोग के दफ्तर पहुंचे।
तीन घंटे तक नारेबाजी और धरना देने के बाद जब कार्रवाई का आश्वासन मिला, तब कांग्रेस नेता मोवा थाने पहुंचे और एफआईआर लिखाई। इसी मामले में अंबिकापुर में नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने थाने में शिकायत की है। इधर, जिला निर्वाचन अधिकारी ने भी संज्ञान लेकर मामला आयोग को दिल्ली रेफर कर दिया है।
यह लिखा है पत्र में : वायरल हुए पत्र में लिखा है कि किसानों का 20 हजार रुपए तक का कर्ज माफ किया जाएगा। दो एकड़ से ज्यादा जमीन होने पर कर्ज माफ नहीं किया जाएगा। खाद पर लिए गए कर्ज को माफी के दायरे से बाहर रखा जाएगा। इस तरह के छह बिंदू हैं।
मीडिया विभाग के अध्यक्ष त्रिवेदी ने कहा कि कथित पत्र में जो पता और उनके बारे में जानकारियां दी गई हैं, वे पूरी तरह से गलत हैं, इसलिए फेक होने की पुष्टि करता है। भाजपा हार रही है, इसलिए फेक न्यूज वायरल कर दुष्प्रचार कर रहे हैं। कथित पत्र उनके नाम से वायरल है, इसलिए वे ही रिपोर्ट लिखाने के लिए थाने पहुंचे हैं। त्रिवेदी ने आरोप लगाया है कि मोवा थानेदार एफआईआर की कॉपी की रिसीविंग नहीं दे रहे थे। एसएसपी से बात करने के बाद रिसीविंग दी गई।
हम नियम के तहत रुके हैं, कांग्रेस बौखला गई इसलिए यह ड्रामा : जैन
कांग्रेस के धरने को लेकर भाजपा के प्रदेश प्रभारी डॉ. अनिल जैन ने कहा कि वे नियमों के तहत यहां रुके हुए हैं। कांग्रेस नियम देख ले कि किन-किन लोगों पर यह नियम लागू नहीं होते। कांग्रेस बौखला गई है। भूपेश बघेल चुनाव हार रहे हैं, इसलिए धरना दे रहे हैं।
राज बब्बर भी आज यहां थे। उन पर कार्रवाई की जाए। वे किस नियम के तहत यहां हैं। पुनिया को भी इजाजत नहीं मिली थी, पूछने पर उन्होंने कहा कि यह मेरा तर्क नहीं है। इस पर मैं कुछ नहीं कह सकता। इधर, कांग्रेसियों के प्रदर्शन के बाद भाजपा ने नेता भी सीईओ दफ्तर पहुंचे और कांग्रेस नेता राज बब्बर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। अपने साथियों को लेकर पहुंचे भाजपा विधि प्रकोष्ठ के नरेश गुप्ता ने राजबब्बर की मौजूदगी को आचार संहिता का उल्लंघन बताया और कार्रवाई की मांग की।
वोटरों को बरगलाने के लिए भाजपा अपनी रही ऐसे हथकंडे: भूपेश
पीसीसी अध्यक्ष भूपेश बघेल ने आरोप लगाया है कि राज्य के कई अफसर भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहे हैं। कांग्रेस की ऐसे अफसरों पर नजर है। पीसीसी अध्यक्ष ने कहा, ऐसे अफसरों की शिकायत केंद्रीय निर्वाचन आयोग से भी की जाएगी। हार से भाजपा बौखला गई है, इसलिए फेक न्यूज के जरिए मतदाताओं को बरगलाने की कोशिश कर रही है।
पहले मेरे पिता के नाम से फर्जी वीडियो वायरल किया गया। फिर ताम्रध्वज साहू से विवाद की झूठी खबर फैलाई गई। अब फर्जी लेटरपैड बनाकर मीडिया विभाग के अध्यक्ष का साइन किया हुआ फर्जी पत्र वायरल किया गया है।
Comment Now